scorecardresearch
 

कप्तान रोहित शर्मा की ODI से भी होगी छुट्टी? 2027 वर्ल्ड कप के लिए BCCI कर रहा ये तैयारी

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का 2027 वर्ल्ड कप खेलने का सपना अब मुश्किल में नजर आ रहा है. 2027 में दक्षिण अफ्रीका में अगला वनडे वर्ल्ड कप होगा, तब रोहित 40 साल के हो चुके होंगे.

Advertisement
X
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा.
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का 2027 वर्ल्ड कप खेलने का सपना अब मुश्किल में नजर आ रहा है. 2027 में दक्षिण अफ्रीका में अगला वनडे वर्ल्ड कप होगा, तब रोहित 40 साल के हो चुके होंगे. ऐसे में तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वनडे टीम में नेतृत्व परिवर्तन की योजना बना रहा है.

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने उम्मीद की थी कि रोहित टेस्ट से संन्यास लेने के साथ-साथ वनडे से भी संन्यास ले लेंगे. लेकिन 38 वर्षीय रोहित ने सभी को चौंकाते हुए वनडे क्रिकेट खेलने का फैसला किया ताकि 2027 वर्ल्ड कप का सपना पूरा हो सके. गौरतलब है कि रोहित ने 2023 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाया था, हालांकि खिताब जीतने से चूक गए थे. इसके बाद उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जिताई. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत के बाद रोहित ने कहा था, "एक और बात—मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाला हूं. ताकि कोई अफवाह न फैले."

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से रोहित शर्मा की तुलना बंद करो...', पूर्व क्रिकेटर ने एक्सपर्ट्स को लगाई लताड़

BCCI कर रहा ये प्लानिंग

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो  BCCI अब वनडे टीम में बदलाव की सोच रहा है. टीम मैनेजमेंट इस फॉर्मेट की कमान भी भविष्य को देखते हुए किसी युवा खिलाड़ी को सौंपना चाहता है. BCCI के पास 2027 वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे मैच हैं, जिससे नए कप्तान को तैयार करने का अच्छा मौका मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को कप्तानी मिल सकती है. अय्यर आईपीएल में तीन टीमों को फाइनल तक पहुंचा चुके हैं और उन्होंने मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जिताई है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुजारा-पठान ने इंग्लैंड सीरीज से पहले कप्तान गिल को दी ये सलाह, बताया जीत का मंत्र

फिलहाल श्रेयस सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस आईपीएल के बाद उन्हें टी20 और टेस्ट क्रिकेट से बाहर रखना मुश्किल होगा. अब वह आधिकारिक तौर पर व्हाइट-बॉल कप्तानी की रेस में शामिल हो गए हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 से संन्यास ले लिया था. वहीं, हाल में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. हालांकि, उन्होंने साफ किया था कि वो 2027 का वर्ल्डकप खेलना चाहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement