scorecardresearch
 

कोहली ने क्यों लिया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट? गंभीर-युवराज के सामने खुलासा, बोले- जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझो हो गया...

युवराज सिंह ने लंदन में कैंसर एनजीओ यूवीकैन फाउंडेशन (YouWeCan Foundation) के गाला डिनर का आयोजन किया. इसमें कई बड़े क्रिकेट सितारे शामिल हुए. इसमें सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, और गौतम गंभीर की अगुवाई वाली भारतीय टीम भी मौजूद रही. इसी दौरान इस इवेंट में विराट कोहली की सरप्राइज एंट्री हुई, जहां उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट से र‍िटायरमेंट की बातें शेयर कीं और अपने करियर में रवि शास्त्री द्वारा मिले सपोर्ट की खूब तारीफ की.

Advertisement
X
Virat Kohli With Yuvraj singh (Credit: Social Media)
Virat Kohli With Yuvraj singh (Credit: Social Media)

युवराज सिंह ने कैंसर एनजीओ यूवीकैन फाउंडेशन (YouWeCan Foundation) के लिए फंड जुटाने के मकसद से एक शानदार डिनर पार्टी लंदन में रखी. इसमें कई बड़े मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स शामिल हुए थे. इस खास मौके पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ गौतम गंभीर की अगुवाई में पहुंचे थे. सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज भी इस इवेंट का हिस्सा बने. 

टीम इंडिया वहां करीब एक घंटे रुकी और कई मजेदार एक्टिविटीज में हिस्सा लिया. गाला डिनर शुरू होने से पहले जैसे ही सभी लोग अपनी जगह पर आराम से बैठ गए, एक बड़ी स्क्रीन पर विराट कोहली की एंट्री हुई. वह अपने दोस्त केविन पीटरसन के साथ बात करते और ड‍िनर करते हुए नजर आए. 

IPL

जब विराट ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी...
डिनर के बाद अगला सेशन गौरव कपूर द्वारा होस्ट किया गया. इसमें रवि शास्त्री, युवराज सिंह, केविन पीटरसन, क्रिस गेल और डैरेन गॉफ शामिल हुए.  शुरुआत में विराट कोहली मंच पर नहीं थे, लेकिन गौरव के बार-बार कहने पर वो भी मंच पर आ गए और सभी के साथ शामिल हो गए. 

बाद में क्रिस गेल के साथ एक मजेदार मुलाकात भी देखने को मिली. इसी दौरान जब गौरव ने कहा कि लोग आपको मैदान पर मिस करते हैं. इस पर विराट ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट पर हंसते हुए कहा- मैंने दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है, जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझो समय हो गया है. 

Advertisement

रव‍ि शास्त्री की जमकर तारीफ 
विराट कोहली ने अपने पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ बिताए समय को याद करते हुए कहा कि अगर वो साथ नहीं होते, तो टेस्ट क्रिकेट में जो कुछ उन्होंने हासिल किया, वो शायद मुमकिन नहीं हो पाता. कोहली ने कहा- सच कहूं तो अगर मैं शास्त्री भाई के साथ काम नहीं करता, तो टेस्ट क्रिकेट में जो कुछ हुआ वो नहीं हो पाता, हमारे बीच जो क्ल‍ियर अंडरस्टैंड‍िंग और तालमेल था, वो बहुत मुश्किल से मिलता है, करियर में आगे बढ़ने के लिए यह बहुत जरूरी होता है. 

कोहली ने आगे कहा-अगर उन्होंने मुझे वैसे सपोर्ट नहीं किया होता, जैसे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आकर सब कुछ संभाला, तो हालात अलग होते, मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं, क्योंकि वो मेरे क्रिकेट करियर का बहुत बड़ा हिस्सा रहे हैं. 

IPL

युवी पाजी से मेरा र‍िश्ता रहा खास: व‍िराट 
इस इवेंट में विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए कहा कि हम दोनों का मैदान के अंदर और बाहर बहुत अच्छा र‍िलेशन रहा है. कोहली ने कहा-  मैंने पहली बार युवी पाजी को बेंगलुरु में नॉर्थ जोन टूर्नामेंट के दौरान देखा था, जब मैं टीम इंडिया में आया, तो उन्होंने, भज्जी पाजी और जहीर भाई ने मुझे बहुत सपोर्ट दिया. मुझे टीम में सहज महसूस कराया और एक खिलाड़ी के तौर पर आगे बढ़ने में मदद की. मैदान से बाहर भी हम खूब इंजॉय करते थे और मुझे सिखाया कि टॉप लेवल पर पहुंचने की लाइफस्टाइल क्या होती है. ये रिश्ते मैं जिंदगीभर संजोकर रखूंगा. 

Advertisement

कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप के बारे कहा-वर्ल्ड कप में उन्हें (युवराज) खेलते देखना बहुत स्पेशल था. लेकिन जब बाद में हमें उनकी बीमारी के बारे में पता चला, तो हम सब हैरान रह गए, वो कैंसर से लड़े, और फिर वापसी करके जब मैं कप्तान था, तो टीम में दोबारा लौटे, ये दिखाता है कि वो कितने बड़े चैम्प‍ियन हैं. 

विराट कोहली ने एक पुराने किस्से को याद किया. वह बोले- मुझे साफ-साफ याद है, हमने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच कटक में खेला था. तब टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो गया और युवी पाजी ने करीब 150 रन बनाए थे, एमएस धोनी ने भी 110 के आसपास बनाए थे, उस वक्त मैंने KL या किसी और से कहा था कि ऐसा लग रहा है जैसे बचपन में बड़ी टीवी पर कोई मैच देख रहे हों. 

कोहली ने आगे कहा- मैं युवराज पाजी से बहुत प्यार और सम्मान करता हूं, यहां (इवेंट में होना) होना मेरे लिए खुशी की बात है, और मैं किसी और के लिए ऐसा नहीं करता, बस उनके लिए ऐसा किया. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement