scorecardresearch
 

रोहित-विराट ने क्यों लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? शार्दुल ठाकुर ने खोल दिया राज

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इसलिए लिया क्योंकि उन्हें लगा कि अब वे इस प्रारूप में वैसा योगदान नहीं दे सकते या इसे पहले की तरह आगे नहीं बढ़ा सकते.

Advertisement
X
रोहित-विराट के संन्यास पर शार्दुल ने तोड़ी चुप्पी.
रोहित-विराट के संन्यास पर शार्दुल ने तोड़ी चुप्पी.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इसलिए लिया क्योंकि उन्हें लगा कि अब वे इस प्रारूप में वैसा योगदान नहीं दे सकते या इसे पहले की तरह आगे नहीं बढ़ा सकते. रोहित ने 7 मई को रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जबकि कोहली ने 12 मई को यही कदम उठाया.

भारत की आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर ने कहा कि इन दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों की मौजूदगी से बाकी खिलाड़ियों को काफी सुरक्षा मिलती थी. उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण हमेशा बेहतरीन परिणाम देता है.

ठाकुर ने कहा, 'वे खेल के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी थे, लेकिन ऐसे निर्णय व्यक्तिगत होते हैं. जब उन्हें लगता है कि वे अब उस तरह योगदान नहीं दे सकते जैसे पहले करते थे, तब वे ऐसे फैसले लेते हैं. जब सीनियर खिलाड़ी टीम में होते हैं तो एक तरह की सुरक्षा महसूस होती है. सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण टीम को बेहतरीन नतीजे देता है.'

जडेजा की भूमिका होगी और भी अहम

शार्दुल का मानना है कि रोहित और कोहली की अनुपस्थिति में अब रविंद्र जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी बन गए हैं और उनकी भूमिका और भी अहम हो जाएगी. मुंबई के इस ऑलराउंडर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के दौरान सभी खिलाड़ियों की परीक्षा होगी, जिसमें टीम के नए नेतृत्वकर्ता भी शामिल होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों नहीं चुना? गौतम गंभीर ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा, 'जड्डू अब सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. यह दौरा सभी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. सभी को नई जिम्मेदारियां निभानी होंगी, खासकर नेतृत्व की. यह एक नया अवसर है, और हमारे पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. युवाओं को इसे अपनी विरासत बनाने का अवसर समझना चाहिए.'

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं 

इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 22 मैच ड्रॉ भी रहे. एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे खराब रिकॉर्ड रहा. उनकी कप्तानी में इंग्लिश धरती पर भारत को 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ पर छूटा. 

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स 

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम 

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन 

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement