Palestine Fans in World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराया. मगर इसी मुकाबले के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया था.
इसी मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली. एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक फिलिस्तीन समर्थन वाली टी-शर्ट पहनकर अचानक मैदान के अंदर घुस आया और उसने विराट कोहली के पास जाकर पीछे से पकड़ लिया था.
भारतीय पारी के दौरान मैदान में घुसा था जॉनसन
उस युवक की पहचान जॉनसन नामक युवक के रूप में हुई थी, जिसने मास्क भी फिलिस्तीन के झंडे वाला पहना हुआ था. यह वाकया भारतीय पारी के दौरान 14वें ओवर की तीसरी बॉल के बाद हुआ. इस वाकये के तुरंत बाद सिक्योरिटी वाले आए और उस दर्शक को पकड़कर बाहर किया. फिलहाल उस युवक को पकड़कर चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन लाया गया था.
जॉनसन एक प्रैंक स्टार है, तीन बार ऐसी हरकतें कर चुका
पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई. इस पूछताछ के बाद जॉनसन की सच्चाई सामने आई है. उसने पुलिस के आगे सारी सच्चाई बताई. बता दें कि अब यह पूरा मामला अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है. पूछताछ में उसने बताया है कि वो एक प्रैंक स्टार है और इससे पहले 3 बार ऐसी हरकतें कर चुका है.
डीसीपी चैतन्य मांडलिक का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जॉनसन ने खुद को विराट कोहली का फैन बताया है, लेकिन वो एक प्रैंक स्टार है जो पहले भी बड़े इवेंट्स मे एसी हरकतें कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया में हुए रग्बी वर्ल्डकप और फुटबॉल वर्ल्डकप में भी इसी हरकत की थी और सजा भी हुई थी. अहमदाबाद पुलिस ने उस पर आईपीसी धारा 332 और 447 के तहत FIR दर्ज की है. धारा 332 गैर-जमानती है और 3 साल की सजा का प्रावधान है. उसे कोर्ट में पेश किया गया है.
ऑस्ट्रेलियन नागरिक जॉनसन की उम्र 24 साल ही है. घटना के बाद जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तब उसने कहा था, 'मेरा नाम जॉनसन है. मैं ऑस्ट्रेलियन नागरिक हूं. मैं विराट कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम घुसा था. मैं फिलिस्तीन को सपोर्ट करता हूं.'

भारतीय टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम में घुसा था
सूत्रों ने बताया कि आरोपी वेन जॉनसन फाइनल मैच देखने के लिए भारतीय टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम में घुसा था. यानी की वो बताना चाहता था कि टीम इंडिया को सपोर्ट करने आया है. हालांकि बाद में स्टैंड में ही उसने यह जर्सी बदली और फिलिस्तीन को सपोर्ट करने वाली टी-शर्ट पहनकर मैदान में घुस आया. इसी दौरान उसने कोहली को भी पकड़ लिया था.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया था गाजा का सपोर्ट
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में इससे पहले भी कई बार हमास और इजरायल के बीच जारी जंग से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं. सबसे पहले पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने वर्ल्ड कप के बीच इस जंग का मुद्दा लेकर आए थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी और अपने शतक को गाजा वालों के नाम किया था.
इसके बाद पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिलिस्तीन को सपोर्ट किया. इसके बाद दूसरा वाकया तब सामने आया, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थीं.
कोलकाता वाले मैच में लगे थे फिलिस्तीन के नारे
तब इसी मुकाबले के दौरान एक दर्शक को स्टैंड में एक पोस्टर लहराते हुए दिखाया गया. उसका फोटो भी काफी वायरल हो रहा है. उस दर्शक ने पोस्टर में लिखा, 'भारत आतंक के खिलाफ इस जंग में इजरायल के साथ खड़ा है.'
फिर 31 अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेला गया. इसी दौरान 3 से 4 लड़कों को फिलिस्तीन का झंडा फहराते देखा गया था. साथ ही उन्हें फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाते भी देखा गया था. इस मामले के बाद विवाद काफी बढ़ गया था.