scorecardresearch
 

शराब के नशे में फील्ड पर उतरे इन 4 खिलाड़ियों ने मचाया तूफान, लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर व‍िनोद कांबली भी शामिल

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स ने एक काउंटी मैच में समरसेट के लिए खेलते हुए 130 रन बनाए थे. लेकिन इस दौरान वह भयंकर नशे में थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि एक रात पहले इंग्लैंड के इयान बॉथम के साथ काफी शराब पी थी, और अगली सुबह उन्हें गेंद भी साफ नजर नहीं आ रही थी.

Advertisement
X
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स.
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स.

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बहुत से ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने शराब के नशे में कई यादगार पारियां खेली हैं. अब आप कहेंगे की शराब पीकर मैदान पर कोई खिलाड़ी कैसे उतर सकता है. तो आइए आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के किस्से सुनाते हैं जिन्होंने शराब के नशे में धमाकेदार पारी खेली.
 
विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स ने एक काउंटी मैच में समरसेट के लिए खेलते हुए 130 रन बनाए थे. लेकिन इस दौरान वह भयंकर नशे में थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि एक रात पहले इंग्लैंड के इयान बॉथम के साथ काफी शराब पी थी, और अगली सुबह उन्हें गेंद भी साफ नजर नहीं आ रही थी.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND test Series 2025: 'रोहित-कोहली का मिश्रण हैं गिल, पर...', तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज से पहले अंग्रेज द‍िग्गज का बयान

एंड्रयू सायमंड्स (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स ने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान नशे में गेंदबाज़ी की थी. यह मामला तब काफी सुर्खियों में रहा था. सायमंड्स का करियर शराब से जुड़े विवादों से कई बार प्रभावित हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah captaincy: जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं बने टेस्ट टीम के कप्तान, खुद ही कर दिया खुलासा, बोले-टीम के ल‍िए सही नहीं...

हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक ओपनर हर्शल गिब्स ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 175 रनों की पारी खेली थी. यह तब हुआ जब उन्होंने पूरी रात शराब पी रखी थी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 434 रनों का विश्व रिकॉर्ड चेस किया था.

विनोद कांबली (भारत)

भारत के पूर्व बल्लेबाज़ विनोद कांबली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए शतक जड़ा था, जबकि वह मैच से एक रात पहले 10 पैग पी चुके थे. बाद में उनकी शराब की लत ने उनके करियर और स्वास्थ्य दोनों पर बुरा असर डाला. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement