scorecardresearch
 

व‍िराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को करना चाहते थे कंटिन्यू, कप्तानी को भी थे तैयार... फ‍िर कहां बिगड़ी बात?

विराट कोहली के र‍िटायरमेंट लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, दरअसल जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार वो टेस्ट मैच को आगे भी कंटिन्यू करना चाहते थे. कोहली कप्तानी करने के ल‍िए भी तैयार थे, लेकिन फ‍िर अचानक ऐसा क्या हुआ, जो उनको संन्यास लेना पड़ गया.

Advertisement
X
व‍िराट कोहली टेस्ट मैच खेलना चाहते थे, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ, जो उन्होंने संन्यास ले ल‍िया.
व‍िराट कोहली टेस्ट मैच खेलना चाहते थे, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ, जो उन्होंने संन्यास ले ल‍िया.

भारतीय क्रिकेट टीम ने नवंबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच ऑस्ट्रेल‍िया का दौरा किया था. जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत दोनों ही देशों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले गए. भारतीय टीम को सीरीज में 1-3 से पराजय का सामना करना पड़ा था.

इस सीरीज के बीच में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन का संन्यास हुआ, और हाल में रोहित शर्मा (7 मई) और विराट कोहली (12 मई) को भी संन्यास लेना पड़ा. माना गया कि BGT और उससे पहले न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से हार और उनमें इन दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. जो उनके संन्यास की 'संभवत:' वजह बना. 

यह भी पढ़ें: वो 5 साल जहां से बिगड़ा कोहली का 'व‍िराट गेम', टेस्ट से संन्यास लेने की असली वजह हुई Decode!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली का संन्यास लेना वाकई एक बड़ा झटका है, ऐसा क्यों? क्योंकि कई लोगों का मानना था कि उनको कुछ और साल खेलना चाहिए था. ऐसे में यह यह फैसला काफी अचानक लगता है. बेशक, सेलेक्टर्स ने उन्हें निकट भविष्य में टीम से बाहर करने का अधिकार सुरक्षित रखा है. लेकिन उन्होंने पिछले 5 साल के दौरान काफी खराब प्रदर्शन किया था, उनके बल्ले सिर्फ एक शतक आया और उनका एवरेज 54 से गिरकर 46 पर आ गया. 

Advertisement

'संन्यास' उनका अपना फैसला था, बीसीसीआई का नहीं. यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ महीनों में चयनकर्ताओं की ओर से मिले संदेशों ने उन्हें अपने 14 साल के करियर को खत्म करना पड़ा.  तो पिछले कुछ महीनों में असल में क्या हुआ? वो व्यक्ति, जो एक या दो महीने पहले तक इंग्लैंड का दौरा करने और वहां शतक बनाने के लिए दृढ़ था, अचानक उस फॉर्मेट से दूर क्यों चला गया, जो उसके अपने शब्दों में उसका ‘पसंदीदा’ था?

लेकिन हम आपको इस खबर में यह बताने जा रहे हैं कि विराट कोहली टेस्ट मैच खेलने के ल‍िए तैयार थे. वो कप्तानी भी करना चाहते थे, लेकिन फ‍िर अचानक ही उन्होंने हाल में संन्यास ले ल‍िया. ऐसा क्यों हुआ? आइए इस बारे में आपको तारीख-दर-तारीख क्या हुआ, उस बारे में बताते हैं. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test career: 7 मई को रोहित, 12 को कोहली... टेस्ट क्रिकेट में ROKO युग खत्म 

दरअसल, विराट कोहली यह फैसला अचानक नहीं था, बल्कि पिछले छह महीनों में लगातार बनते दबाव और घटनाक्रमों का नतीजा रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की हार के बाद यह फैसला धीरे-धीरे आकार लेने लगा. 

द‍िसंबर 2024 का आख‍िरी सप्ताह 

8 दिसंबर 2024 को भारत एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से हार गया. जो सीरीज का दूसरा ही मैच था. इसके बाद विराट को दोबारा कप्तानी देने की चर्चा तेज हो गई. 30 दिसंबर को मेलबर्न टेस्ट में भी भारत को हार मिली और इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) भी हाथ से निकल गई.

Advertisement

अब सीरीज में भारत 2-1 से पीछे हो गया था, और बस एक टेस्ट मैच बचा है, इसलिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. इस हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने भविष्य के लिए एक युवा टेस्ट कप्तान की तलाश शुरू कर दी और विराट की फॉर्म को लेकर भी सवाल उठने लगे. 

द‍िसंबर 2024 का आख‍िरी सप्ताह 
दिसंबर 2024 के आखिरी हफ्ते में भारत मेलबर्न टेस्ट हार गया. अब सीरीज में भारत 1-2 से पीछे था और बस एक टेस्ट मैच बचा था, इसलिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें खत्म हो चुकी थी. कोहली का पिछले तीन टेस्ट मैचों में बल्ला भी खामोश रहा था. उनकी फॉर्म को लेकर चयनकर्ताओं के साथ एक और मीटिंग हुई, जिसमें ये साफ दिखा कि चयनकर्ताओं का रवैया अब बदल गया है, एडिलेड टेस्ट के समय जो समर्थन था, मेलबर्न तक आते-आते वह कम हो गया था. 

विराट के लिए ये एक अजीब स्थिति थी, क्योंकि पहली बार उनके टीम में बने रहने पर सवाल उठने लगे थे. हालांकि, उन्हें कहा गया है कि वो मेहनत जारी रखें और दिखाएं कि उनमें अभी भी टॉप लेवल पर खेलने की काबिलियत है.  36 साल के विराट पूरी तरह तब द‍िखाना चाहते थे कि वो एक बार फिर शानदार बल्लेबाज हैं और कप्तान दोनों बन सकते हैं. इसका संकेत तब मिलता है, जब वो सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अंतरिम कप्तानी करते हुए द‍िखे. 

Advertisement

जनवरी 2025 आख‍िरी सप्ताह 
जनवरी 2025 के आखिरी हफ्ते में विराट कोहली रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने दिल्ली की टीम से मैदान में उतरे. इससे उन्होंने ये साफ संकेत दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट (रेड बॉल फॉर्मेट) में अपना करियर जारी रखना चाहते हैं.  दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह से उन्होंने कहा कि वो इंग्लैंड दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस बार कई शतक जड़कर अपने आलोचकों को जवाब देना चाहते हैं.  जनवरी 2025 में विराट ने साफ किया कि वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और कप्तानी के लिए भी तैयार हैं, उन्हें उम्मीद थी कि वह फिर से कप्तानी कर सकते हैं. 

अप्रैल 2025 का आख‍िरी सप्ताह 
अप्रैल 2025 के आखिरी हफ्ते में हालात फिर से बिगड़ने लगे. IPL के दौरान चयनकर्ताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में विराट को कुछ सच्चाइयों से अवगत कराया गया. इनमें दो बातें खास थीं: पहली यह कि इंग्लैंड दौरे से ही टीम एक युवा कप्तान के साथ आगे बढ़ना चाहती है, ना कि किसी अंतरिम (अस्थायी) कप्तान के साथ. विराट भले ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रहे हों और लंबे समय से टीम के अहम खिलाड़ी हों, लेकिन अब उन्हें भी बाकी बल्लेबाजों की तरह ही परखा जाएगा. अगर उनकी टेस्ट फॉर्म नहीं सुधरी, तो टीम से बाहर किया जा सकता है.  

Advertisement

इस बातचीत के बाद विराट भारतीय क्रिकेट से थोड़ा निराश महसूस करने लगे, उन्होंने चयनकर्ताओं से साफ कह दिया कि वो इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं.  अप्रैल में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सूचित किया कि अब कप्तानी की कोई गुंजाइश नहीं है और वह बाकी खिलाड़ियों की तरह ही टीम में जगह के लिए मुकाबला करेंगे. इस फैसले से निराश होकर विराट ने इंग्लैंड दौरे से खुद को अलग कर लिया. 

मई 2025 का पहला हफ्ता
इसी दौरान खबर आई कि कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं, तभी भारतीय क्रिकेट से जुड़े कुछ करीबी लोग और बीसीसीआई के कुछ सदस्य विराट को मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन विराट अपने फैसले पर अडिग रहते हैं. बताया जा रहा है कि वह भारतीय क्रिकेट के अंदरूनी माहौल और फैसलों से काफी निराश थे. 

 

कोहली टेस्ट संन्यास टाइमलाइन

  1. 8 दिसंबर 2024: भारत एडिलेड टेस्ट हारता है,  विराट को दोबारा कप्तानी मिलने के संकेत।
  2. 30 दिसंबर 2024: भारत मेलबर्न टेस्ट और BGT हारता है, भारत युवा टेस्ट कप्तान की खोज में,  विराट की फॉर्म को लेकर सवाल उठते हैं. 
  3. जनवरी 2025: विराट अब भी टेस्ट खेलने को उत्साहित, उन्हें लगता है कि वो फिर से भारत की कप्तानी कर सकते हैं. 
  4. अप्रैल 2025: चयनकर्ताओं से बातचीत में दो बातें साफ होती हैं, पहली यह अब युवा कप्तान के साथ आगे बढ़ना है. दूसरी विराट को अब बाकी खिलाड़ियों की तरह ही परखा जाएगा. इस पर वो कहते हैं  कि वे इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं. 
  5. अप्रैल-मई 2025: बीसीसीआई और करीबी लोग विराट को मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह संन्यास वापसी के फैसले पर नहीं मानते हैं. 
  6. 12 मई 2025: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं. 

2008 में हुआ था कोहली का इंटरनेशनल डेब्यू 
विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू सबसे पहले वनडे में श्रीलंका के ख‍िलाफ दांबुला में 2008 में हुआ था. कोहली ने उस मैच में ओपन‍िंग की थी और 12 रन बनाए थे. इसके बाद कोहली का टी20 डेब्यू 2010 में ज‍िम्बाव्बे के ख‍िलाफ सुरेश रैना की कप्तानी में हुआ था. जहां उन्होंने 21 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: 'टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए...' कोहली के रिटायरमेंट पर अनुष्का का छलका दर्द

Advertisement

किंग कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. कोहली संभवत: रोहित की तरह वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. 
     
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट कर‍ियर 
* 123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 
* 30 शतक, 31 अर्धशतक, 55.57 स्ट्राइक रेट 
* 1027 चौके, 30 छक्के 

विराट कोहली का वनडे (ODI) क्रिकेट कर‍ियर 
*302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज 
*51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 विकेट, 93.34 स्ट्राइक रेट 
*1325 चौके, 152 छक्के 

विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 
*125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 
*1 शतक, 38 अर्धशतक, 4 विकेट 
* 369 चौके, 124 छक्के 

न्यूजीलैंड संग सीरीज में फ्लॉप थे कोहली-रोहित 
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में विराट कोहली ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में महज 15.50 की औसत से 93 रन बनाए. रोहित शर्मा का भी बल्ले से लगभग ऐसा ही प्रदर्शन रहा. उन्होंने इतनी ही पारियों में 15.16 के एवरेज से 91 रन बनाए.

Advertisement

BGT में रोहित-कोहली का प्रदर्शन 
व‍िराट कोहलीऔर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. व‍िराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे. कोहली ने तब उस सीरीज के 5 मुकाबलों की 9 पार‍ियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. इसमें पर्थ में जड़ा गया 100 रनों का नॉट आउट शतक शामिल था.

रोहित शर्मा भी इस दौरे पर संघर्ष करते द‍िखे थे, उनका फॉर्म तो इतना खराब था क‍ि उन्होंने स‍िडनी में आख‍िरी टेस्ट में खुद को ड्रॉप कर ल‍िया था. उनकी जगह बुमराह ने कप्तानी संभाली थी. रोहित ने उस दौरे पर 3 मैचों की 5 पारियों में महज 31 रन बनाए थे.  

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement