scorecardresearch
 

Virat Kohli Test Retirement: 'टेस्ट को विराट की जरूरत...', ब्रायन लारा ने कोहली से की संन्यास नहीं लेने की अपील

विराट कोहली यदि टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेते हैं, तो भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनका उपयुक्त विकल्प खोजना होगा. कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों के आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli and Brian Lara (Photo-Instagram)
Virat Kohli and Brian Lara (Photo-Instagram)

भारतीय टीम को अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे से पहले ऐसी खबर आई है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को इस बात की जानकारी दी है.

अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने विराट कोहली से संन्यास नहीं लेने की अपील की है. ब्रायन लारा का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली की जरूरत है और उन्हें जरूर मना लिया जाएगा. लारा ने कहा कि कोहली यदि टेस्ट खेलना जारी रखते हैं, तो वो बाकी मैचों में 60 प्लस की औसत से रन बना सकते हैं.

ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है. उन्हें मना लिया जाएगा. वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे. विराट कोहली अपने बाकी टेस्ट करियर में 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाने जा रहे हैं.' बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 52.88 की औसत से टेस्ट में 11,953 रन, जबकि वनडे में 40.48 की औसत से 10,405 रन बनाए.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 2024-25 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक बनाया. पर्थ टेस्ट में तो भारत को 295 रनों जीत भी मिली थी. लेकिन उसके बाद कोहली ने अपनी लय खो दी. कोहली की खराब फॉर्म का असर भारतीय टीम पर भी पड़ा. उसने मेलबर्न, एडिलेड और सिडनी में हार के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा दी.

बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था. रोहित के संन्यास का मतलब है कि भारत को इंग्लैंड दौरे के लिए नया टेस्ट कप्तान चुनना होगा. अब यदि कोहली भी रिटायरमेंट ले लेते हैं, तो भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनका उपयुक्त रिप्लेसमेंट खोजने की बड़ी चुनौती होगी.

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों के आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं. कोहली इस माइलस्टोन को हासिल करने से केवल 770 रन दूर हैं. किंग कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं.

भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement