
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर साल 2023 की शानदार शुरुआत की है. गुवाहाटी वनडे मैच में टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत दर्ज की और श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली. विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में विराट कोहली का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है. विराट कोहली ने अपने पिछले दो वनडे मैच में शतक जड़े हैं, यानी वह लगातार दो शतक जड़कर आगे बढ़ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ निकली पारी ने दिखा दिया है कि विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, साथ ही उन्होंने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.
क्लिक करें: कोहली-रोहित की दमदार पारियों से जीता भारत, श्रीलंका को पहले वनडे में ऐसे दी मात
श्रीलंका के खिलाफ कोहली की विराट पारी
गुवाहाटी में हुए इस पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 113 रन की पारी खेली जिससे भारत ने छह विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कोहली ने 87 गेंद में 12 चौके और एक छक्का जड़ा. विराट कोहली के करियर का यह 45वां शतक है, वह अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 5 शतक दूर हैं.
विराट कोहली ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इस शतकीय पारी से कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में कुल 49 शतक हैं, उनके बाद अब विराट कोहली हैं और जल्द ही वह उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट कोहली के नाम 45 शतक हो गए हैं, इसके साथ ही विराट कोहली ने घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

विराट कोहली का वनडे में रिकॉर्ड-
266 वनडे, 257 पारी, 12584 रन, 57.72 औसत, शतक 45, अर्धशतक 64, स्ट्राइक रेट 93.24
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक
• रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
• रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
• सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक
• रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
क्लिक करें: फिर लगी सेंचुरी की झड़ी... देखें विराट कोहली के सभी 73 इंटरनेशनल शतकों की लिस्ट
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
• विराट कोहली- 484 मैच, 73 शतक
• रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक
45 शतक के लिए कुल कितनी पारियां
• 257 - विराट कोहली
• 424 - सचिन तेंदुलकर
वनडे इंटरनेशनल मैचों में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक
• 9 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (70 पारियां)
• 9 - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (41)
• 9 - विराट कोहली बनाम श्रीलंका (47)
• 8 - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका (80)
• 8 - रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (40)
• 8 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (41)
विराट कोहली के 45 वनडे शतक:
9 विरुद्ध वेस्टइंडीज (41 पारियां)
9 विरुद्ध श्रीलंका (47)
8 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (41)
5 विरुद्ध न्यूजीलैंड (26)
4 विरुद्ध बांग्लादेश (15)
4 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (28)
3 विरुद्ध इंग्लैंड (35)
2 विरुद्ध पाकिस्तान (13)
1 विरुद्ध ज़िम्बाब्वे (6)