scorecardresearch
 

Virat Kohli Debut: विराट कोहली ने 14 साल पहले आज ही किया था डेब्यू, तब टीम इंडिया की हो गई थी दुर्गति

14 साल पहले आज (18 अगस्त) के दिन ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हुआ था. कोहली के लिए यह डेब्यू मैच बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा, क्योंकि डेब्यू मैच में कोहली का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला था. साथ ही श्रीलंका के खिलाफ उस दांबुला वनडे में भारतीय टीम की भी दुर्गति हो गई थी.

Advertisement
X
Virat Kohli debut in international cricket (Twitter)
Virat Kohli debut in international cricket (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने डेब्यू मैच में 12 रन ही बनाए थे
  • श्रीलंका से इस मैच में भारत को हार मिली थी

Virat Kohli Debut: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आज (18 अगस्त) का दिन बेहद खास है. उन्होंने 14 साल पहले आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. मगर उनका यह डेब्यू मैच ना तो उनके लिए यादगार रहा और ना ही टीम इंडिया के लिए खास रहा था.

इसकी वजह है कि अपने डेब्यू मैच में कोहली का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला था. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए उस दांबुला वनडे में भारतीय टीम की भी दुर्गति हो गई थी. दरअसल, टीम इंडिया उस मैच में 46 ओवर में 146 रनों पर ही ढेर हो गई थी और यह मैच श्रीलंका ने 34.5 ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया था.

धोनी की कप्तानी में बतौर ओपनर किया था डेब्यू

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था. इसके बाद सीधे कोहली को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कोहली ने बतौर ओपनर डेब्यू किया था. इस मैच में कोहली ने 22 गेंदें खेली थीं और सिर्फ 12 रन ही बना सके थे. मैच में युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए थे. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आकंड़ा नहीं छू सका था.

Advertisement

हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. कोहली ने उस पांच मैचों की वनडे सीरीज में 159 रन बनाए थे. वह भारत के दूसरे और ओवरऑल चौथे टॉप स्कोरर रहे थे. उस डेब्यू सीरीज में कोहली ने एक मैच में 54 रनों की पारी भी खेली थी. इसके बदौलत भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

कोहली तीसरे सबसे ज्यादा 70 इंटरनेशनल शतक वाले प्लेयर

इस सीरीज के बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने जून 2010 में जिम्बाब्वे दौरे से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. जबकि ठीक एक साल बाद जून 2011 में वेस्टइंडीज दौरे से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. कोहली ने अब तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं. वह सबसे ज्यादा 70 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं.

कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके

फिलहाल, कोहली इन दिनों बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह करीब पांच महीने से इंटरनेशनल फिफ्टी नहीं लगा सके और ढाई साल से ज्यादा वक्त से कोई शतक भी नहीं लगा सके हैं. कोहली इन दिनों 20-30 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए भी जूझते दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने पिछला इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में लगाया था.

Advertisement

विराट कोहली ने अब तक 102 टेस्ट में 8074 रन और 262 वनडे मैचों में 12344 रन बनाए हैं. कोहली के नाम 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3308 रन दर्ज हैं. विराट कोहली ने टेस्ट में 254 रनों की नाबाद बेस्ट पारी खेली. जबकि वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है. टी20 में वह शतक नहीं लगा सके.

Advertisement
Advertisement