scorecardresearch
 

विराट कोहली ने ODI रैंकिंग में गिल को छोड़ा पीछे, रोहित की बादशाहत बरकरार

ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली रांची में अपनी 135 रनों की शानदार पारी के दम पर शुभमन गिल को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं. चोट के कारण गिल इस सीरीज में नहीं खेल रहे. गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप यादव चार विकेट लेकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग (Photo: ITG)
आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग (Photo: ITG)

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में विराट कोहली कमाल की लय में दिख रहे हैं. रांची में उन्होंने अपना 52वां वनडे शतक लगाया. जिसके चलते नई ICC ODI रैंकिंग में कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी और भारत के कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, रोहित शर्मा, जिन्होंने सीरीज ओपनर में 57 रन बनाए थे, ने रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है और न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिशेल पर अपनी बढ़त बढ़ा ली है.

रोहित से बस इतने दूर कोहली

रांची में कोहली शानदार फॉर्म में थे, क्योंकि उन्होंने 120 गेंदों में 135 रन बनाए और भारत को 17 रन की जीत दिलाई. उन्होंने रोहित के साथ 136 रनों की साझेदारी की, जिसके कारण मेजबानों ने अपने 50 ओवरों में 349 रन बनाए. इस पारी के साथ, 37 वर्षीय कोहली 751 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए और 738 अंक वाले गिल को पीछे छोड़ दिया. कोहली अब शीर्ष पर मौजूद रोहित से सिर्फ 32 अंक दूर हैं, जिनके पास 783 अंक हैं.

कोहली 2021 के बाद से रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर नहीं रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अपने प्रदर्शन के साथ उनके पास इस बदलने का बड़ा मौका है. गिल इस समय चल रही दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह पिछले महीने टेस्ट सीरीज के दौरान लगी गर्दन की चोट से उबर रहे हैं. मिशेल के पास 766 रेटिंग पॉइंट्स हैं, और उनके ठीक पीछे अफ़ग़ानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं, जिनके पास 764 अंक हैं.

Advertisement

कुलदीप छठे स्थान पर पहुंचे

रांची मैच के बाद कुलदीप यादव के लिए भी अच्छी खबर आई, क्योंकि वह गेंदबाजों की ODI रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए. इस बाएं हाथ के स्पिनर ने हाई-स्कोरिंग मुकाबले में चार विकेट लिए और एक महत्वपूर्ण समय पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के और मार्को जानसन के बड़े विकेट लिए.

कुलदीप के अब 641 रेटिंग पॉइंट्स हैं, और वह मिचेल सैंटनर को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर हैं. वह इस फॉर्मेट में सबसे उच्च रैंकिंग वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. T20I रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती का दबदबा बना हुआ है.

अभिषेक के पास 920 रेटिंग पॉइंट्स हैं और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट पर बड़ी बढ़त है. चक्रवर्ती के पास 780 अंक हैं और वह जैकब डफी से भी अच्छी खासी बढ़त बनाए हुए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement