scorecardresearch
 

Virat Kohli: इंग्लैंड नहीं आसान...खराब फॉर्म-एंडरसन का खौफ! विराट कोहली के सामने ये 5 बड़ी चुनौती

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होने में अभी लगभग 10 दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में विराट कोहली अपनी कमजोरियों पर काम कर सकते हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली (Getty)
विराट कोहली (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली का हालिया फॉर्म सही नहीं
  • इंग्लैंड के खिलाफ होगा कोहली का टेस्ट

भारतीय टीम के प्लेयर्स प्लेयर्स टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भाग लेना है. टीम इंडिया यदि इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले को जीत या ड्रॉ करा लेती है तो वह इंग्लिश जमीं पर चौथी बार टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था.

1-5 जुलाई तक होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय फैन्स की निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होंगी. सीनियर बल्लेबाज होने के चलते टेस्ट मैच में कोहली पर शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी. कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरते हैं, ऐसे में उनका बल्ले से रन बनाना काफी जरूरी होगा. कोहली का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में उनपर प्रेशर होना स्वाभाविक है.

इंटरनेशनल शतक का सूखा

33 साल के विराट कोहली को भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए काफी समय हो चुका है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से विराट कोहली कुल 73 पारियो में 37.54 के एवरेज से 2478 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल थे.

Advertisement

जेम्स एंडरसन का खौफ!

विराट कोहली के टेस्ट करियर को देखा जाए तो वह सात मौकों पर जेम्स एंडरसन के जाल में फंस चुके हैं. 2012 में कोहली एक बार एंडरसन की गेंद पर आउट हुए, वहीं 2014 के दौरे में 4 मौकों पर इस गेंदबाज ने कोहली को अपना शिकार बनाया. हालांकि 2016 और 2018 की सीरीज में कोहली ने बखूबी एंडरसन का सामना किया और एक भी बार जाल में नहीं फंसे. फिर पिछले साल एक बार फिर एंडरसन नाम का भूत कोहली के पीछे पड़ गया और वह दो मौकों पर इस इंग्लिश बॉलर का शिकार बने.

ऑफ-स्टंप की कमजोरी

पिछले 2-3 सालों में विराट कोहली के आउट होने का पैटर्न काफी समान रहा है. कोहली कई मौकों पर ऑफ-स्टंप से बाहर जाती गेंद पर चलते बने हैं. खासकर कवर ड्राइव खेलना तो उन्हें काफी भारी पड़ा है. विराट कोहली ने ऐसे शॉट पर ढेरों रन बनाए है, लेकिन जब फॉर्म खराब हो तो खिलाड़ी से गलतियां भी कुछ ज्यादा होने लगती है.

kohli

अच्छी बैटिंग करने का दबाव

विराट कोहली ने इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से कोहली का विदेशी जमीं पर पहला टेस्ट होने वाला है. विराट कोहली पर तो कप्तानी का दबाव नहीं होगा, लेकिन बतौर बल्लेबाज जरूर उन पर अच्छे प्रदर्शन का प्रेशर रहेगा क्योंकि लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम से छुट्टी होने में देर नहीं लगती है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इसका उदाहरण हैं , जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

Advertisement

आईपीएल की नाकामयाबी

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन ही बना सके, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. खास बात यह है कि विराट कोहली तीन मौकों पर गोल्डन डक का भी शिकार बने. ऐसे में कोहली के दिमाग में आईपीएल का भूत जरूर दौड़ रहा होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होने में अभी लगभग 10 दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में कोहली खुद को मानसिक एवं शारीरिक रूप से इंग्लिश परिस्थितियों में ढालने के अलावा अपनी कमजोरियों पर काम कर सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म पा सकते हैं जिसका फैन्स को इंतजार है.

 

Advertisement
Advertisement