पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास (Sameer Minhas) ने अंडर-19 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने Youth ODI में सबसे तेज शतक लगाकर भारत के वैभव सूर्यवंशी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.
जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे के ओल्ड हरारियंस क्लब में मंगलवार (6 जनवरी) को खेले गए जिम्बाब्वे U19 ट्राई-सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान U19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उमैर जैब (Umar Zaib) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट सिर्फ 20 रन देकर झटके. एक समय जिम्बाब्वे का स्कोर 15 रनों पर 5 विकेट था, लेकिन माइकल बिल्गनॉट (Michael Blignaut) की 60 रनों की पारी और तातेंडा चिमुगोरो (Tatenda Chimugoro) के नाबाद 28 रनों की मदद से टीम 44.4 ओवर में 158 रन तक पहुंच पाई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने मुकाबला सिर्फ 16.2 ओवरों में जीत लिया. ओपनर समीर (Sameer Minhas) ने सिर्फ 42 गेंदों में शतक ठोक दिया, जो Youth ODI इतिहास का सबसे तेज शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के वैभव सूर्यवंशी के नाम था, जिन्होंने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंदों में शतक लगाया था.
Sameer Minhas ने 51 गेंदों में 114 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे. Mohammad Shayan के साथ उनकी 145 रनों की ओपनिंग साझेदारी रही और पाकिस्तान ने बिना कोई और विकेट गंवाए खिताब अपने नाम कर लिया.
Sameer Minhas does it AGAIN!
— Humais khan (@Humireacts) January 6, 2026
Another final, ANOTHER match winning hundred
HUNDRED in a FINAL? That’s Sameer Minhas for you!
115 runs in 51 balla clutch,explosive🧨unstoppable🔥
Pakistan wins the TRI-SERIES FINAL pic.twitter.com/RW24bW0yql
यूथ वनडे में सबसे तेज शतक (कम गेंदों में)
42- समीर मिन्हास (पाकिस्तान) vs जिम्बाव्बे हरारे 2026
52- वैभव सूर्यवंशी (भारत) vs इंग्लैंड वॉर्सेस्टर 2025
56- वैभव सूर्यवंशी (भारत) vs UAE दुबई 2025
63- कासिम अकरम (पाकिस्तान) श्रीलंका नॉर्थ साउंड 2022
65- जेडन ड्रेपर ऑस्ट्रेलिया (इंडिया) ब्रिस्बेन 2025