कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL)-2020 का खिताब जीत लिया है. लीग के 8वें संस्करण के फाइनल में नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया जॉक्स (SLZ) को 8 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए नाइट राइडर्स की टीम चौथी बार CPL चैम्पियन बनी. वह 2017 और 2018 में चैम्पियन रह चुकी है, जबकि 2015 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील के नाम से विजेता बनी थी.
HERO CPL 2020 CHAMPIONS! The Celebrations begin in Trinidad for Trinbago Knight Riders #CPLFinal #CPL20 #CricketPlayedLouder #Champions pic.twitter.com/2kp2qRnYjz
— CPL T20 (@CPL) September 10, 2020
त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) का मालिकाना हक शाहरुख खान के पास है. उन्होंने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है. शाहरुख ने कप्तान पोलार्ड, लेंडल सिमंस, डेरेन ब्रावो, ड्वेन ब्रावो सहित पूरी टीम को शाबाशी दी है. कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (कालकाता नाइट राइटर्स के भी कोच) से अब आईपीएल में इस परिणाम को दोहराने की उम्मीद जताई है.
Ami TKR we rule. Awesome display boys...u make us proud, happy and make us party even without a crowd. Love u team.@TKRiders @54simmo and my fav @DMBravo46 well done @KieronPollard55 & my man @DJBravo47 love you how many now4!!! @Bazmccullum come to IPL lov u
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 10, 2020
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 10, 2020
नाइट राइडर्स की लगातार 12वीं जीत
गुरुवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया की टीम 19.1 ओवरों में 154 रन ही बना पाई. नाइट राइडर्स ने 155 रनों का लक्ष्य 18.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर (157/2) हासिल कर लिया. इसके साथ ही त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने इस टूर्नामेंट में लगातार 12वीं जीत हासिल की.
That intensity from @KieronPollard55 ! #CPL20 #CricketPlayedLouder #CPLFinal pic.twitter.com/JukxJ7X60v
— CPL T20 (@CPL) September 10, 2020
कप्तान पोलार्ड ने 4 विकेट चटकाए
33 साल के कीरोन पोलार्ड ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया. पोलार्ड ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट निकाले. उन्होंने आंद्रे फ्लेचर (39), रोस्टन चेस (22), नजीबुल्लाह जादरान (24) और जेवले ग्लेन (9) के विकेट झटके. कप्तान सैमी (8) को अकील हुसैन ने अपना शिकार बनाया. लेग स्पिनर फवाद अहमद और पेसर अली खान ने 2-2 विकेट चटकाए.
.@TKRiders are FOUR-TIME @CPL champions! 🏆🏆🏆🏆
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 10, 2020
Trinbago make it 1️⃣2️⃣ wins from 1️⃣2️⃣ matches in CPL 2020 as they beat @Zouksonfire by eight wickets in the final #TKRvSLZ 🇹🇹🆚🇱🇨
A perfect season for the Knight Riders 👌
📋 Scorecard 👉 https://t.co/852TYk0sYd pic.twitter.com/qMfX2f4czA
सिमंस-ब्रावो की साझेदारी से आसान जीत
जवाब में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. टीम ने 19 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (नाबाद 84) और डेरेन ब्रावो (नाबाद 58) ने तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत आसान कर दी. सिमंस प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि पोलार्ड प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.