T20 World Cup Top Records: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून तक होगा. भारत समेत बाकी सभी 20 टीमों ने भी अपना मोर्चा संभाल लिया है.
मगर इस टूर्नामेंट से पहले फैन्स को बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप में कई ऐसे धांसू रिकॉर्ड हैं, जो टूटने की कगार पर हैं. इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कनाडा, यूएसए, नामीबिया, ओमान और नेपाल जैसी कमजोर टीमें भी शामिल हैं.
ऐसे में फैन्स को इस बार रनों की दनादन बरसात देखने को मिल सकती है. इन कमजोर टीमों के खिलाफ ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा, विल जैक्स, विराट कोहली, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मिलर जैसे प्लेयर अपना बल्ला धांसू अंदाज में चला सकते हैं और वर्ल्ड कप इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही टॉप-5 रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस बार टूट सकते हैं...
सबसे ज्यादा चौके
टी20 वर्ल्ड कप में इस बार सबसे ज्यादा चौके लगाने का धांसू रिकॉर्ड भी टूट सकता है. वर्ल्ड कप में ओवरऑल अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में श्रींलकाई पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने टॉप पर हैं. उन्होंने 111 चौके जमाए हैं. उनके ठीक पीछे विराट कोहली काबिज हैं, जिन्होंने 103 चौके जड़े हैं.
जयवर्धने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. जबकि कोहली अब वर्ल्ड कप में धमाल मचाने को तैयार हैं. ऐसे में साफ है कि कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. उन्हें सिर्फ 9 चौकों की जरूरत है. इसके बाद वो एक नया कीर्तिमान रच देंगे.

सबसे तेज शतक
इस बार टी2- वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड काफी खास है, जिस पर सभी फैन्स की नजरें रहेंगी. हाल ही में हुए IPL में तीन खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से धूम मचाते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में तेज शतक जमाए थे. यह टॉप-3 प्लेयर अब वर्ल्ड कप में भी उतरने वाले हैं.
यह तीनों प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड के अलावा इंग्लैंड के विल जैक्स और जॉनी बेयरस्टो हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हेड ने 39 गेंदों पर इस 2024 IPL सीजन का सबसे तेज शतक लगाया. उसके बाद RCB के लिए विल जैक्स ने 41 और पंजाब किंग्स के लिए बेयरस्टो ने 45 गेंदों पर तेज शतक जमाए थे.
वैसे बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले गेल ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में यह कीर्तिमान रचा था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों पर शतक जमाया था. ऐसे में इस बार हेड, जैक्स और बेयरस्टो जैसे कई अन्य खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं, जो इस रिकॉर्ड को तोड़ने का दम रखते हैं.
सबसे ज्यादा कैच
इस बार वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड भी टूटने की कगार पर है. फिलहाल इस रिकॉर्ड के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने 23 कैच लपके थे. उनके ठीक बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 21 कैच लिए हैं. यानी 3 कैच लेते ही वो इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

तीनों फॉर्मेट में ICC ट्रॉफी जीतने का अनोखा रिकॉर्ड
पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल इतिहास रच दिया था, जब उसने 2023 में ICC टेस्ट चैम्पियनशिप और ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम T20 विश्व कप- 2024 भी जीतने में कामयाब हो जाती है तो एक साथ एक समय में खेल के तीनों प्रारूपों में ICC ट्रॉफी रखने वाली पहली टीम बन जाएगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ICC U19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप, ICC महिला T20 वर्ल्ड कप और ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी डिफेंडिंग चैम्पियन हैं.
एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 16 की बजाय 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में हर एक टीम को अब 9 से ज्यादा मुकाबले खेलने होंगे. इस लिहाज से इस बार एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी टूटने की कगार पर आ गया है. फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है.
कोहली ने 2014 वर्ल्ड कप सीजन में धमाल मचाया था. उन्होंने उस सीजन में 6 मैच खेले थे, जिसमें ताबड़तोड़ अंदाज में 319 रन जड़ दिए थे. यह अब भी एक रिकॉर्ड बना हुआ है, मगर इस बार टूट सकता है. हो सकता है कोहली ही अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ दें.