scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav Injury Update: टीम इंडिया को बड़ा झटका, भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अफगान‍िस्तान सीरीज से बाहर!

Suryakumar Yadav Out: टीम इंडिया की टी20 कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव आगामी भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी चोट ने उनको बड़ा नुकसान पहुंचाया है. सूर्या के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
 Suryakumar Yadav Grade-II tear in ankle (Social Media)
Suryakumar Yadav Grade-II tear in ankle (Social Media)

Suryakumar Yadav Injury Update: वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बैड न्यूज हैं. दरअसल, टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारत और अफगान‍िस्तान के बीच होने वाली आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

यह दावा मीडिया रिपोर्टों में किया गया है. सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में गेंद को रोकने के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इस कारण वो कम से कम 7 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.

सूर्यकुमार यादव को यह चोट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में गेंद को रोकने की कोशिश में लगी थी. इसकी वजह से वह फील्डिंग के दौरान मैदान से बाहर चले गए. यह चोट सूर्या को फील्ड‍िंग के दौरान शुरुआती ओवर में ही लग गई थी.

इसके बाद वह टीम के मेंबर्स के कंधों पर सवार होकर मैदान से बाहर गए थे इसके बाद मैच में तब रवींद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली थी. सूर्या ने मैच के बाद तब कहा था कि वह ठीक हैं, पर अब जो खबर आई है, उसने फैन्स की टेंशन बढ़ा दी है. 

Advertisement

ODI वर्ल्ड कप 2023 के बाद सूर्या भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत दिलाई थी तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. उन्हें हार्दिक के इंजर्ड होने पर टी20 में कप्तानी मिली थी. हार्दिक भी लंबे समय से बाहर हैं. 

surya

'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सूर्या के टखने (एंकल) में ग्रेड टू टियर हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका से आने के बाद स्कैन कराया था. इसमें इंजरी की सीर‍ियसनेस सामने आई. अब पता चला कि वह कम से कम एक महीने तक नहीं खेल पाएंगे. सूर्या के फरवरी के पहले सप्ताह तक ही ठीक होने की संभावना है.

ऐसे में वह भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 की सीरीज से बाहर रहेंगे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा. भारत के 'मिस्टर 360 डिग्री' रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे, ऐसे में उनका अफगानिस्तान सीरीज से बाहर रहना तय माना जा रहा है. 

ऐसे लगी थी सूर्यकुमार यादव को चोट 
 
सूर्या गेंद को रोकते समय बैलेंस गवां बैठे थे. उनका पैर गेंद के ऊपर चला गया था, जिससे वो इंजर्ड हो गए थे. मैच के बाद उन्होंने कहा था, 'मैं ठीक हूं. मैं चल पा रहा हूं तो अच्छी बात है.'  

Advertisement

फ‍िर कौन होगा टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान 

अगर सूर्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलते हैं तो फिर भारत का कप्तान कौन होगा, यह देखना होगा. हार्दिक बाहर हैं और रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है. उनको लेकर खबर आई थी कि वह और विराट कोहली इस सीरीज से भी दूर रहेंगे. ऐसे में वो साउथ अफ्रीका दौरे के बाद सीधे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिखेंगे. ऐसे में टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा, यह बड़ा सवाल है. 

अफगान‍िस्तान टीम का भारत दौरा 2024 
11 जनवरी: पहला टी20 मैच, मोहाली 
14 जनवरी: दूसरा टी20 मैच, इंदौर 
17 जनवरी: तीसरा टी20 मैच, बेंगलुरु
सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजे होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement