इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 24 मई (शनिवार) को किया गया. टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है. 18 सदस्यीय टीम में साई सुदर्शन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी एंट्री हुई है. साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है.
पहले टेस्ट में कैसी होगी प्लेइंग-11?
भारतीय टीम के लिए आगामी इंग्लैंड दौरा आसान नहीं रहने वाला है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम की पहली सीरीज होने जा रही है. टेस्ट टीम का तो ऐलान हो गया है, लेकिन अब देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या रहेगी. वैसे भी रोहित-कोहली (ROKO) के रिटायरमेंट के बाद ओपनिंग और नंबर-4 स्लॉट खाली हो चुका है.
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. राहुल ने जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शुरुआती टेस्ट में बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया था, तो रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने का फैसला लिया था. अब केएल इंग्लैंड के खिलाफ भी ओपनिंग करते दिखें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. राहुल और यशस्वी के ओपनिंग करने के चलते लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी बन पाएगा.
वहीं साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वो नंबर-3 पर बैटिंग करने आ सकते हैं. जबकि कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं, जो विराट कोहली की टेस्ट में परंपरागत बैटिंग पोजीशन रही. ऋषभ पंत पांचवें और रवींद्र जडेजा छठे क्रम पर उतर सकते हैं.
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर पर तवज्जो दी सकती है, जो सातवें क्रम पर उतर सकते हैं. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के भी प्लेइंग-11 में जगह बनाने की संभावना है. वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा हो सकते हैं.
हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. फिर अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. वहीं तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में होगा. मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं सीरीज का पांचवां एवं अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन