scorecardresearch
 

TATA को मिले IPL 2028 तक टाइटल राइट्स, हर साल BCCI को देने होंगे 500 करोड़...इस ग्रुप को पछाड़ा, जानें कैसे

TATA grab IPL title rights until 2028: टाटा ग्रुप ने 2028 तक आईपीएल के टाइटल राइट्स हासिल कर लिए हैं. समझौते के तहत समूह प्रति सीजन 500 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा. आद‍ित्य बिरला ग्रुप ने भी टाइटल राइट्स के लिए आवेदन किया था.

Advertisement
X
Tata retains IPL title rights until 2028
Tata retains IPL title rights until 2028

Tata retains IPL title rights until 2028: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टाटा ग्रुप (The Tata Group ) ने 2028 तक आईपीएल के टाइटल राइट्स 2028 तक रिटेन कर लिए. इस समझौते में प्रति सीजन 500 करोड़ रुपये का योगदान टाटा ग्रुप करेगा. 

इन्व‍िटेशन टू टेंडर (ITT) डॉक्युमेंट के नियमों के अनुसार, टाटा आईपीएल के टाइट्ल राइट्स अपने पास ही रिटेन कर सकता था, यद‍ि कोई अन्य इकाई द्वारा ऑफर किए गए हाइएस्ट ऑफर से मेल खाते हों. टाटा ग्रुप ने राइट-टू-मैच का प्रयोग करने और उसी कीमत पर अधिकार बरकरार रखने का फैसला किया. 

टाटा ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा किए गए ऑफर की बराबरी की. इसके बाद (Board of Control for Cricket in India) ने टाटा समूह को टाइटल राइट्स सौंपने का निर्णय लिया. 

BCCI ने 2024- 2028 के पांच सीजन के लिए टाइटल राइट्स का बेस प्राइज ₹1,750 करोड़ निर्धारित किया था. आदित्य बिड़ला ग्रुप ने पांच साल के लिए ₹2,500 करोड़ के आधार मूल्य से ऊपर की बोली लगाई थी. पर टाटा ने राइट-टू-मैच विकल्प का उपयोग करने का निर्णय लिया और इसे अपने पास बरकरार रख लिया. बीसीसीआई ने 12 दिसंबर 2023 को टेंडर जारी किया था. 

आने वाले समय में बढ़ेंगे आईपीएल मैच 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आईपीएल 2024 सीजन में कुल मिलाकर 74 लीग मैच खेले जाएंगे, जबकि बीसीसीआई 2025 और 2026 में लीग गेम्स की संख्या बढ़ाकर 84 और 2027 में 94 कर सकता है. 

Advertisement

TATA ने VIVO को पछाड़ा था 

टाटा ने आईपीएल सीज़न 2022 और 2023 के लिए टाइटल स्पॉन्सर के रूप में VIVO की जगह लेने के लिए ₹670 करोड़ का भुगतान किया था. VIVO ने 2022 सीजन में कॉन्ट्रैक्ट टर्म‍िनेशन के लिए  बीसीसीआई को ₹454 करोड़ का भुगतान भी किया था. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के बाद से डीएलएफ, पेप्सी, वीवो और ड्रीम11 के पास टूर्नामेंट के अधिकार रहे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement