scorecardresearch
 

Kuldeep Yadav, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की पिचों पर चला कुलदीप यादव का जादू... अपनी फिरकी में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसाया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही. कुलदीप को अमेरिका में हुए मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वेस्टइंडीज में स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों पर वह काफी प्रभावी साबित हुए.

Advertisement
X
Kuldeep yadav
Kuldeep yadav

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला गया. टी20 वर्ल्ड कप के इस सीजन में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया और वह साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीतने में सफल रही. भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही. कुलदीप को अमेरिका में हुए मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वेस्टइंडीज में स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों पर वह काफी प्रभावी साबित हुए. कुलदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल पांच में 13.90 की एवरेज और 6.95 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट चटकाए.

कुलदीप ने सेमीफाइनल में किया यादगार प्रदर्शन

कुलदीप यादव ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दो विकेट चटकाए थे. फिर बांग्लादेश के खिलाफ तो उन्होंने अद्भुत गेंदबाजी की और तीन खिलाड़ियों को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुलदीप ने गदर काटा और दो विकेट लिए. इंग्लैंड के खिलाफ तो सेमीफाइनल मुकाबले में कुलदीप धांसू फॉर्म में थे और तीन विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी. कुलदीप ने तब सैम करन, हैरी ब्रूक और क्रिस जॉर्डन को आउट किया था.  हालांकि फाइनल मैच में कुलदीप महंगे साबित हुए और कोई विकेट नहीं ले सके.

कुलदीप यादव ने साल 2017 में वेस्टइंडीज में ही टी20 और वनडे में डेब्यू किया था. ऐसे में वह काफी समय से यहां कि पिचों से वाकिफ हैं. कुलदीप यादव की सफलता का एक कारण उनकी गेंदबाजी में आक्रामकता भी है. कुलदीप अपनी लेंथ से कभी समझौता नहीं करते. कुलदीप के खिलाफ कोई बल्लेबाज यदि अटैक करता है तो वह अगली गेंद खास रणनीति के साथ डालते हैं.

Advertisement

Smiles all around as the Indians - Rahul Dravid and Kuldeep Yadav in this case - celebrate a job well done, England vs India, T20 World Cup semi-final, Providence, Guyana, June 27, 2024

कुलदीप का शानदार है इंटरनेशनल करियर

कानपुर के रहने वाले कुलदीप यादव ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 103 वनडे और 39 टी20 मुकाबले खेलकर कुल 290 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप वनडे इंटरनेशनल में दो बार हैट्रिक ले चुके हैं. साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में कुलदीप ने हैट्रिक ली थी. इसके बाद 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यह उपलब्धि हासिल की.

कुलदीप यादव का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर 
- कुलदीप  ने अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ 32 रन देकर 2 विकेट लिया
- कुलदीप ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए
- ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ कुलदीप ने 24 रन देकर 2 सफलता प्राप्त कीं
- कुलदीप ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 19 रन देकर 3 विकेट लिए
- कुलदीप ने फाइनल मुकाबले में 45 रन दिए और उन्हें विकेट नहीं मिला

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement