टीम इंडिया ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. 27 जून (गुरुवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया. सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 16.4 ओवर्स में 103 रनों पर ढेर हो गई. अब फाइनल मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मुकाबला 29 जून को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में खेला जाएगा.
भारतीय टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने 2007 और 2014 के संस्करण के भी फाइनल में जगह बनाई थी. 2007 के संस्करण में तो भारतीय टीम खिताब जीतने में भी कामयाब रही थी. अब भारत के पास दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का मौका है. यदि भारतीय टीम खिताब जीतती है तो 11 सालों का सूखा भी खत्म हो जाएगा. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी खिताब जीता था. तब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था.
𝙄𝙣𝙩𝙤 𝙏𝙝𝙚 𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨! 🙌 🙌#TeamIndia absolutely dominant in the Semi-Final to beat England! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
It's India vs South Africa in the summit clash!
All The Best Team India! 👍 👍#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/yNhB1TgTHq
सेमीफाइनल मुकाबले में टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आए. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की धांसू गेंदबाजी ने अंग्रेजों के होश उड़ा दिए. इंग्लैंड की ओर से केवल हैरी ब्रूक (25 रन), जोस बटलर (23 रन), जोफ्रा आर्चर (21 रन) और लियाम लिविंगस्टोन (11 रन) ही दोहरे अंकों तक पहुंच सके. भारत के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह को दो विकेट हासिल हुए. जबकि इंग्लैंड के दो खिलाड़ी रन आउट हुए.
सूर्या-रोहित ने भारत को संकट से निकाला
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 171 रन बनाए थे. मैच में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारत ने पावरप्ले में ही दो विकेट खो दिए. पहले विराट कोहली (9) को रीस टॉप्ली ने बोल्ड किया. फिर ऋषभ पंत (4) को सैम करन ने पवेलियन भेज दिया. 40 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला. रोहित-सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के चलते ही भारतीय टीम अच्छे स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 गेंदों पर 47 रन बनाए. इसके बाद स्लॉग ओवर्स में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की. हार्दिक पंड्या ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 9 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 17 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे.
इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं आदिल राशिद ने 25 रन देकर एक विकेट लिया. रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर और सैम करन ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. भारतीय पारी के दौरान बारिश का खलल भी हुआ. मगर अच्छी बात रही कि मैच में पूरे ओवर्स हो पाए.
भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक विकेट
15- अर्शदीप सिंह (2024)
13- जसप्रीत बुमराह (2024)
12- आरपी सिंह (2007)
11- रविचंद्रन अश्विन (2014)
टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत का अंतर
90 रन vs इंग्लैंड, कोलंबो, 2012
73 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मीरपुर, 2014
71 रन vs जिम्बाब्वे, मेलबर्न, 2022
68 रन vs इंग्लैंड, प्रोविडेंस, 2024
66 रन vs अफगानिस्तान, अबु धाबी, 2021
टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे बड़ी जीत (रनों के आधार पर)
74 रन- वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 2012 सेमीफाइनल
68 रन- भारत vs इंग्लैंड, प्रोविडेंस, 2024 सेमीफाइनल
57 रन- श्रीलंका vs वेस्टइंडीज, द ओवल, 2009 सेमीफाइनल
36 रन- वेस्टइंडीज vs श्रीलंका, कोलंबो, 2012 फाइनल
टी20 में भारत की सबसे लंबी जीत का सिलसिला
12- नवंबर 2021 से फरवरी 2022
11*- दिसंबर 2023 से जून 2024
9- जनवरी 2020 से दिसंबर 2020
टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक जीत
8*- साउथ अफ्रीका (2024)
7*- भारत (2024)
6- श्रीलंका (2009)
6- ऑस्ट्रेलिया (2010)
6- ऑस्ट्रेलिया (2021)
टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट
31- आदिल राशिद (इकोनॉमी: 6.9)
31- क्रिस जॉर्डन (इकोनॉमी: 8.06)
30- स्टुअर्ट ब्रॉड (इकोनॉमी: 7.72)
22- ग्रीम स्वान (इकोनॉमी: 6.5)