Axar Patel, T20 World Cup 2024 Stats: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का नौवां सीजन वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला गया है. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और वह साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीतने में सफल रही. भारतीय टीम के यहां तक के सफर में बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही. अक्षर पटेल के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 यादगार रहा और वह भारतीय टीम के लिए 'छुपा रुस्तम' साबित हुए.
टीममेट्स के बीच 'बापू' के नाम से मशहूर अक्षर पटेल ने 8 मुकाबलों में 19.22 के एवरेज और 7.86 के इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए. वहीं कुल 92 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में उन्होंने जिस तरह मिचेल मार्श का कैच पकड़ा उसे फैन नहीं भूले होंगे, यह मैच का टर्निंग प्वाइंट बना. वहीं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जरूरी समय पर 18 गेंदों पर 20 रनों की जरूरी पारी खेली थी. उस मुकाबले में उन्होंने एक विकेट भी झटका था. यानी अक्षर ने तब डिलीवर किया जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी. फिर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अक्षर ने गदर काट दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ट्रम्प कार्ड के तौर पर अक्षर पटेल को लेकर आए थे. तब 3 ओवरों में अंग्रेज टीम 26 रन बना चुकी थी. खास बात यह रही कि अक्षर ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर जोस बटलर का शिकार किया. कप्तान बटलर को निपटाने के बाद अक्षर ने जॉनी बेयरस्टो को अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट किया. इसके बाद मोईन अली को भी अक्षर पटेल ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों स्टम्प आउट करवाया. अक्षर ने उस मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने इससे पहले मैच में 6 गेंदों पर 10 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में अक्षर पटेल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर ने पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए कुल 31 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा. अक्षर और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की थी. गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर ने 4 ओवरों में 49 रन देकर एक विकेट चटकाया.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
अक्षर पटेल का ऐसा रहा है टी20 वर्ल्ड कप में सफर
- अक्षर ने न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ तीन रन देकर 1 विकेट लिया.
- पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में अक्षर ने 20 रन बनाए. फिर 1 विकेट भी लिया.
- अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में अक्षर ने 1 विकेट चटकाया
- अक्षर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 12 रन बनाए और 1 विकेट लिया
- अक्षर ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 रन बनाए, हालांकि कोई विकेट नहीं मिला
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर ने 1 विकेट चटकाया
- अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 रन बनाए. फिर 3 विकेट लिए
- अक्षर ने फाइनल में 47 रन बनाए, फिर एक विकेट भी लिया
अक्षर पटेल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
14 टेस्ट, 55 विकेट, 646 रन
57 वनडे, 60 विकेट, 489 रन
60 टी20, 58 विकेट, 453 रन