scorecardresearch
 

T20 World Cup 2022 SL Vs Nam LIVE SCORE: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में उलटफेर, नामीबिया ने एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका को हराया

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में ही उलटफेर देखने को मिला है. क्वालिफाइंग स्टेज के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है और हर किसी को हैरान कर दिया है. श्रीलंका यहां पर 164 रनों का टारगेट चेज़ करने में फेल साबित हुई.

Advertisement
X
Sri Lanka Vs Namibia
Sri Lanka Vs Namibia

ऑस्ट्रेलिया में रविवार (16 अक्टूबर) को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हुई. पहले ही मैच में दुनिया को यहां उलटफेर देखने को मिल गया है और नामीबिया ने श्रीलंका को हरा दिया है. कुछ वक्त पहले ही एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका ने सोचा भी नहीं होगा कि पहले ही मैच में उसका ऐसा हाल होगा. नामीबिया ने इस मैच में 55 रनों से जीत हासिल की है और टी-20 वर्ल्ड कप में अपने सफर का ऐतिहासिक आगाज किया है. 

आपको बता दें कि यह क्वालिफाइंग राउंड का पहला मैच था, इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया था. नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 163 का स्कोर बनाया है. श्रीलंका को टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने के लिए 164 रन बनाने थे, लेकिन एशिया कप की चैम्पियन यहां पर फेल साबित हुई और 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.  

क्लिक करें: आज से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, कौन दावेदार, कितना मिलेगा इनाम, जानें हर जवाब

स्कोरबोर्ड:

नामीबिया: 163/7 (20 ओवर)
श्रीलंका:  108/10 (19 ओवर)

ऐसी फेल हुई श्रीलंका की पारी

श्रीलंका की शुरुआत भी नामीबिया की तरह ही खराब ही रही, यहां श्रीलंका ने सिर्फ चार ओवर के भीतर ही 21 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद श्रीलंका मैच में कभी वापसी ही नहीं कर पाया और उसके सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान दसुन सनाका ने बनाए, उन्होंने 29 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

लेकिन नामीबिया द्वारा दिए गए 164 रनों के टारगेट को पाने में यह काफी नहीं रही. नामीबिया की ओर से इस मैच में डेविड वीज़, बरनार्ड, बेन और जेन ने 2-2 विकेट लिए. नामीबिया ने अंत में इस मैच में 55 रनों से जीत हासिल की और एशिया कप की चैम्पियन टीम श्रीलंका को मात दी. 

नामीबिया की बल्लेबाजी 

इस मैच में शुरुआत काफी बेहतर नहीं हुई थी, टीम ने 35 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बीच में एक छोटी साझेदारी हुई और नामीबिया ने रफ्तार पकड़नी शुरू की. लेकिन टीम के लिए असली कमाल जेन फ्राइलिंक और जे. स्मिट ने किया. जिन्होंने क्रमश: 44 और 31 रनों की पारी खेली. 

दोनों के बीच सिर्फ 33 बॉल में 69 रनों की साझेदारी हुई और इसी के दमपर नामीबिया का स्कोर 163 रनों तक पहुंच पाया. श्रीलंका की ओर से इस मैच में मधुसन ने 2 विकेट लिए, बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

श्रीलंका: पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, धनुष्का गुनाथिलाका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मधुशंका, महीश तिक्षाणा

नामीबिया: स्टेफन बार्ड, डेविड वीज़, जेरहर्ड एरासमस, जेन निकोल, जेजे स्मिट, जेन फ्राइलिंक, जेन ग्रीन, डिवान ला कॉक, माइकल वैन, बेरनार्ड स्कॉल्ट्ज़, बेन शिकोंगो 

Advertisement

क्वालिफाइंग मैचों का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
16 अक्टूबर श्रीलंका बनाम नामीबिया, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
16 अक्टूबर यूएई VS नीदरलैंड, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे

17 अक्टूबर वेस्टइंडीज VS स्कॉटलैंड, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
17 अक्टूबर जिम्बाब्वे  VS आयरलैंड, होबार्ट,  दोपहर 1.30 बजे

18 अक्टूबर नामीबिया  VS नीदरलैंड, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
18 अक्टूबर श्रीलंका VS यूएई, जिलॉन्ग,  दोपहर 1.30 बजे

19 अक्टूबर स्कॉटलैंड  VS आयरलैंड, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
19 अक्टूबर वेस्टइंडीज  VS जिम्बाब्वे, होबार्ट,  दोपहर 1.30 बजे

20 अक्टूबर नीदरलैंड्स  VS श्रीलंका, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
20 अक्टूबर नामीबिया  VS यूएई, जिलॉन्ग,  दोपहर 1.30 बजे

21 अक्टूबर आयरलैंड  VS वेस्टइंडीज, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
21 अक्टूबर स्कॉटलैंड  VS जिम्बाब्वे, होबार्ट,  दोपहर 1.30 बजे  

 

Advertisement
Advertisement