Suryakumar Yadav T20I Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (28 सितंबर) को टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है. इसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी चमके हैं. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है.
सूर्यकुमार दो पायदान के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़ा है. अब पाकिस्तानी विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान की बारी है, जो टॉप पर काबिज हैं.
सूर्यकुमार ने बाबर आजम को पछाड़ा
रिजवान 861 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार हैं. जबकि दूसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार के 801 पॉइंट्स हैं. बाबर आजम को एक पायदान का नुकसान हुआ है, जो अब 799 अंक के साथ तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं. बता दें कि सूर्यकुमार आईसीसी के टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अकेले भारतीय हैं.
कोहली को एक पायदान का फायदा
सूर्या के बाद रैंकिंग में दूसरे भारतीय रोहित शर्मा हैं, जो 613 पॉइंट्स के साथ 13वें नंबर पर काबिज हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का फायदा हुआ है, जो अब 15वें नंबर पर आ गए हैं. कोहली के 606 अंक हैं. भारतीयों में सबसे ज्यादा नुकसान केएल राहुल और ऋषभ पंत को हुआ है. दोनों 4-4 पायदान नीचे फिसल गए हैं. राहुल 22वें और पंत 70वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
India and Pakistan stars among the big movers in the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings 🇮🇳 🇵🇰
— ICC (@ICC) September 28, 2022
Full story 👇
अक्षर पटेल ने लगाई बम्पर छलांग
गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अकेले भारतीय हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं. भुवी को भी एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है. वह 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अक्षर पटेल ने 11 पायदान की बम्पर छलांग लगाई है. वह 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोट के कारण बाहर होने पर अक्षर को ही उनकी जगह अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है.