Suryakumar Yadav T20, ODI, Test Form Analysis: सूर्यकुमार यादव का अब तक का वेस्टइंडीज दौरा वैसा बिल्कुल भी नहीं रहा है, जैसी फैन्स उम्मीद कर रहे थे. आईपीएल 2023 में जिस तरह उन्होंने गर्जना की थी, उसके उलट 'नेशनल ड्यूटी' में वो बिल्कुल उलट दिख रहा है. ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जब वो खेलेंगे तो इस टीम को रगड़कर रख देंगे. जिस तरह का उनका कैलिबर है. उस हिसाब से तो वो बिल्कुल भी नहीं खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव विंडीज दौरे पर जूझते हुए नजर आए हैं. यहां ध्यान देना होगा कि सूर्या टी-20 के नंबर 1 बल्लेबाज रह चुके हैं. लेकिन, सूर्यकुमार का हालिया प्रदर्शन उनकी प्रतिभा के अनुसार नहीं है.
वनडे सीरीज में सूर्या से उम्मीद थी कि विंडीज के कमजोर बॉलिंग अटैक पर वो टूट पडेंगे. सूर्या ने ब्रिजटाउन में खेले गए शुरुआत दो वनडे में 24 और 19 रन बनाए थे. तीसरे वनडे में तरौबा में था, इसमें भारत ने 351 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया. सूर्या ने तरौबा में खेले गए आखिरी वनडे में यहां 35 रन बनाए वो भी 30 गेंदों पर... तो यह भी कुल मिलाकर उनके स्टैंडर्ड की बल्लेबाजी नहीं कही जाएगी.
इसके बाद उम्मीद थी सूर्या 5 पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपने बल्ले से आग उगलेंगे पर यहां पहले मैच में भी वो महज 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने. टी20 में सूर्या का फॉर्म हमेशा भौकाली रहता है. खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने माना था कि जिस तरह का फॉर्म सूर्या का टी20 में रहता है, वैसा क्लास वो वनडे में नहीं दिखा सके हैं. राहुल ने इस दौरान कहा कि सूर्या वनडे के शानदार बल्लेबाज हैं.
सूर्या वेस्टइंडीज दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे में लगातार तीन बार 0 पर आउट हुए थे. जिसके बाद वो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए पूरे पोंटेशल में नहीं दिख रहे हैं.
क्लिक करें: तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच में बनाया गजब रिकॉर्ड, कर डाली सूर्या-ईशान की बराबरी

सूर्या ने इस वनडे सीरीज के बाद आईपीएल में जोरदार वापसी की. शुरुआती कुछ मैचों में असफल होने के बाद उन्होंने आईपीएल के 16 मैचों में 43.21 के एवरेज और 181.14 के स्ट्राइक रेट से 605 रन बना डाले. आईपीएल खेलने के बाद सूर्या की लैंडिंग सीधे विंडीज दौरे पर हुई. सूर्या आईपीएल के कुल 139 मैच खेल चुके हैं, यहां उनके नाम 32.17 के एवरेज और 143.32 के स्ट्राइक रेट से 3249 रन हैं.
सूर्या का बैटिंग ऑर्डर बदलने के कारण फर्क?
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में सूर्या तीसरे नंबर पर दूसरे और तीसरे वनडे में नंबर 6 नंबर पर खेलने उतरे. वहीं विंडीज के खिलाफ पहले टी 20 में उनको तीसरे नंबर पर ट्राय किया गया. ऐसे में जिस तरह के बल्लेबाजी क्रम के एक्सपेरिमेंट फिलहाल टीम इंडिया में चल रहे हैं, उससे यह बात मानी जा सकती है कि इसका नेगेटिव इम्पैक्ट सूर्या पर पड़ा है.
केवल टी20 की बात की जाए तो सूर्या इस फॉर्मेट में ओपनिंग भी कर चुके हैं. वह 4 मैचों में ओपनिंग कर 33.75 मैचों में 135 रन बना चुके हैं. वहीं तीसरे नंबर पर वो 11 बार खेले हैं, इसमें उन्होंने 37.11 के एवरेज और 162.13 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं. वहीं चौथी पोजीशन सूर्या की टी20 में फेवरेट रही है. वह इस पोजीशन पर 28 बार खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 52.47 के एवरेज और 179.18 के स्ट्राइक रेट से 1102 रन बने हैं. यानी साफ है सूर्या को ये पोजीशन भाती है. पांचवें नंबर पर वो 4 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 125 रन बनाए हैं.
You can't do that Hetty 😱#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/O863YSuchi
— FanCode (@FanCode) August 3, 2023
सूर्या को वनडे में क्या हो जाता है?
सूर्या का वनडे-टी20 रिकॉर्ड एकदम जुदा है. उन्होंने अब तक 49 टी20 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 45.83 के एवरेज से 1696 रन हैं. वहीं 26 वनडे में उन्होंने 24.33 के एवरेज से केवल 511 रन बनाए हैं. जो सूर्या की प्रतिभा से एकदम उलट है. सूर्या ने महज एक टेस्ट मेच खेला है, फरवरी 2023 में नागपुर में हुए इस मैच में उनके बल्ले से केवल 8 रन निकले थे. इसके बाद सूर्या को दोबारा टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला.
क्लिक करें: मुकेश कुमार ने रचा इतिहास, 14 दिनों में इन 2 गेंदबाजों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
सूर्यकुमार यादव का टी20 में चलना क्यों जरूरी?
सूर्या जब भी चलते हैं वो टीम इंडिया के लिहाज से शानदार रहा है. सूर्या ने 49 मैच खेले हैं, इनमें 36 बार टीम इंडिया जीती है. इस दौरान उनके बल्ले से 51.75 के एवरेज से 1242 रन बने हैं. जब सूर्या टीम में रहे तो 12 मैच टीम इंडिया हारी है, यहां उनके बल्ले से 12 मैचों में 36.75 के एवरेज से केवल 441 रन निकले हैं.