scorecardresearch
 

'आप करो तो डांस, हम करें तो...' MI vs GT मैच से पहले सूर्या और राशिद में बहस, Video

शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 7 में जीत दर्ज की है. वे इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले साल प्लेऑफ़ से चूकने के बाद इस बार क्वालिफाई करने के लक्ष्य पर हैं.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव. (फाइल फोटो)
सूर्यकुमार यादव. (फाइल फोटो)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में आज यानी मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होने वाला है. यह दोनों शीर्ष टीमों के बीच एक महत्वपूर्ण टक्कर होगी, क्योंकि दोनों ही प्लेऑफ़ में पहुंचने की दौड़ में हैं. लेकिन इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव और राशिद खान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में राशिद खान और सूर्या एक-दूसरे के लोकप्रिय शॉट्स पर चर्चा कर रहे थे. राशिद ने सूर्यकुमार को उनके 'सुपला शॉट' की याद दिलाई, जिस पर बल्लेबाज़ ने जवाब दिया, "तुम भी तो स्नेक शॉट मारते हो." इस बातचीत पर दोनों हंस पड़े और बाद में GT के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी इस मज़ाक में शामिल हो गए. सूर्यकुमार ने हंसते हुए राशिद से कहा, "अच्छा. आप स्नेक शॉट मारो तो वो चलता है. आप करो तो डांस, हम करें तो...."

यह भी पढ़ें: MI vs GT Match Preview, IPL 2025: प्लेऑफ की सबसे तगड़ी 'जंग' आज, क्या मुंबई का विजय रथ रोक पाएगी गिल की सेना

जानें अंक तालिका का हाल

अगर उनके अभियान की बात करें, तो शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 7 में जीत दर्ज की है. वे इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले साल प्लेऑफ़ से चूकने के बाद इस बार क्वालिफाई करने के लक्ष्य पर हैं.

Advertisement

वे फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं और उनके पास 14 अंक हैं. गुजरात की बल्लेबाज़ी लाइन-अप में शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी लगातार रन बना रहे हैं, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर ने भी टीम को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है.

इसी तरह, MI भी 11 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. हार्दिक पंड्या की अगुआई में टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी, लेकिन उन्होंने लगातार छह मैच जीतकर अपने अभियान को मज़बूती दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement