scorecardresearch
 

AUS टीम का व्यवहार बिगड़ैल बच्चों जैसा, दमदार कप्तान नहीं थे स्मिथ: लैंगर

ऑस्ट्रेलिया के नए कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ की घटना से पहले ‘बिगड़ैल बच्चों’ जैसा व्यवहार किया और स्टीव स्मिथ इस स्थिति से निबटने के लिये दमदार कप्तान साबित नहीं हुए.

Advertisement
X
स्टीव स्मिथ (getty images)
स्टीव स्मिथ (getty images)

ऑस्ट्रेलिया के नए कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ की घटना से पहले ‘बिगड़ैल बच्चों’ जैसा व्यवहार किया और स्टीव स्मिथ इस स्थिति से निबटने के लिये दमदार कप्तान साबित नहीं हुए.

स्मिथ, डेविड वॉर्नर और केमरन बेनक्रॉफ्ट तीनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने में भूमिका होने के कारण प्रतिबंधित किया गया है.

लैंगर ने ब्रिटिश स्काई टीवी से कहा, ‘एक समय विरोधी टीमें हमें इसलिए पसंद नहीं करती थी, क्योंकि हम वास्तव में बहुत अच्छी और कड़ी क्रिकेट खेलते थे. हम कुशल थे और हमने कई मैच जीते.’

इस महिला क्रिकेटर ने जड़े सबसे कम उम्र में 200, मियांदाद भी छूटे पीछे

उन्होंने कहा, ‘अगर आपका प्रतिद्वंद्वी अच्छा है तो विरोधी टीम आपको पसंद नहीं करेगी, लेकिन पिछले 12 महीनों के दौरान काफी कुछ गलत हुआ और खिलाड़ियों ने बिगड़ैल बच्चों की तरह व्यवहार किया.’

Advertisement

लैंगर ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ विवाद से वह सकते में पड़ गए थे. उनसे पूछा गया कि पिछली टीमों और स्मिथ की टीम में क्या अंतर था तो उन्होंने कप्तानी पर उंगली उठाई.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ अपनी नेतृत्वक्षमता में पर्याप्त दमदार नहीं थे, लेकिन वह क्रिकेट को दिलोजान से चाहते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और बहुत अच्छे इंसान हैं. इसमें कोई संदेह नहीं.’

Advertisement
Advertisement