Sri Lanka vs India 3rd T20 Stats Records: श्रीलंका को भारत ने पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में सुपर ओवर में जीतकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. वहीं भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
सूर्या और कोहली के अब टी20 में 16-16 प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) हैं. मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में भारत के लिए टी20I में डेब्यू करने वाले सूर्या के नाम अब तक खेले गए 69 मैचों में 16 POTM पुरस्कार हैं, जबकि कोहली ने 125 मैचों में 16 POTM साथ अपना T20 करियर खत्म किया. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया था. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से अपने नाम किया.
वैसे इस मैच से जुड़े कुछ रिकॉर्ड और आंकड़े आपको बताए, उससे पहले जान लीजिए कि आखिर पल्लेकेल में तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने क्या मुकाम हासिल किया.
1: पल्लेकेल में भारतीय स्पिनर्स ने 8 विकेट लिए, जो श्रीलंका के खिलाफ टी20आई में दूसरे सबसे अधिक विकेट हैं. इससे पूर्व 2021 में कोलंबो में साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स ने श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट लिए.
2: यह पहली बार है जब भारत ने 50 रन से कम पर 5 विकेट खोने के बाद कोई टी20आई मैच जीता/टाई किया.
3: यह 2017 और 2022 के बाद तीसरी बार है जब भारत ने तीन मैचों की टी20आई सीरीज में श्रीलंका को हराया.

भारत vs श्रीलंका तीसरे टी20 मैच की हाइलाइट्स
पल्लेकेल में आखिरी टी20 मैच बारिश के कारण देरी से हुआ, जहां भारतीय टीम का पावरप्ले में टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया. एक समय भारतीय टीम के 48 रन पर 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल (39) और रियान पराग (26) फिर अंत में वॉशिंगटन सुंदर (25) के सहारे 137/9 का स्कोर बनाया.
इसके बाद श्रीलंका ने जब रनचेज शुरू किया तो लग रहा था कि इस मैच को वह जीत ही लेंगे. कुसल परेरा और कुसल मेंडिस की की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, लेकिन फिर मैच के फ्रेम में आए भारतीय स्पिनर्स, जिन्होंने 26 गेंदों में 27 रन पर 7 विकेट झटककर श्रीलंका को बराबरी पर ला दिया. मैच में जब मोहम्मद सिराज को ओवर बचा हुआ था तो सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह और खुद पर दांव लगाया और 12 गेंदों पर 9 रन बचाकर मैच को टाई करवा दिया. वहीं भारत ने सुपरओवर में जाकर मैच में जीत दर्ज की.
Ekdum se waqt badal diya, jazbaat badal diya, match jeeta diya 🇮🇳🥳
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
Series sealed in style ✅🏏#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/EMpH7jvzDz
टी20आई में भारतीय स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट
10 बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2022
8 बनाम बांग्लादेश, हांगझोऊ, 2023
8 बनाम श्रीलंका, पल्लेकेल, 2024*
टी20आई में सर्वाधिक हार (सुपर ओवर सहित)
105 - श्रीलंका*
104 - बांग्लादेश
101 - वेस्टइंडीज
99 - जिम्बाब्वे
99 - न्यूजीलैंड
टी20आई में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत (सुपर ओवर सहित)
23 - PAK बनाम NZ (44 मैच)
22 - IND बनाम SL (32)*
21 - ENG बनाम PAK (31)
20 - IND बनाम AUS (32)
टी20आई में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार
6 - विराट कोहली
5 - शाकिब अल हसन
5 - डेविड वार्नर
5 - सूर्यकुमार यादव*
टी20आई में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच
सूर्यकुमार यादव - 16.
विराट कोहली - 16.