scorecardresearch
 

South Africa Team, T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, चोटिल रसी वैन डेर डुसेन हुए बाहर

इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. साथ ही तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में भी रखा गया है. इस अफ्रीकी टीम में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, एनरिक नॉर्किया, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी जैसे स्टार प्लेयर हैं...

Advertisement
X
South Africa Team (Twitter)
South Africa Team (Twitter)

South Africa Team, T20 World Cup 2022: इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. साथ ही तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में भी रखा गया है. टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथों में ही होगी.

इस अफ्रीकी टीम में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, एनरिक नॉर्किया, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी जैसे स्टार प्लेयर हैं. इस टीम को खिताब का दावेदार कहा जा सकता है. मगर इस टीम में एक स्टार प्लेयर गायब है.

इंग्लैंड से टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे रसी वैन डेर डुसेन

दरअसल, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रसी वैन डेर डुसेन को टीम से बाहर रखा गया है. इसकी वजह उनकी चोट है. साउथ अफ्रीका ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट सीरीज खेली थी. इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान डुसेन चोटिल हो गए थे. फील्डिंग के दौरान उनकी बाएं हाथ की उंगली चोटिल में चोट लग गई थी, जो अब तक ठीक नहीं हुई.

वर्ल्ड कप में भारत के साथ ग्रुप में है अफ्रीका टीम

Advertisement

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. जबकि सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी. जबकि टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी. टी-20 वर्ल्डकप 2022 में साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दो क्वालिफायर टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिली रोशौ, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

रिजर्व प्लेयर: जॉर्न फॉर्टुइन, मार्को जानसेन और एंडिले फेहलुकवायो.

 

Advertisement
Advertisement