scorecardresearch
 

Shubman Gill Fan Girl Proposal: शुभमन गिल ने इस लड़की के लिए जॉइन किया डेटिंग एप! फैन्स बोले- सारा को भूल गए?

भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल को मैच के बीच में एक लड़की ने प्रपोज किया. यह वाकया न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 मैच में हुआ. इस फैन गर्ल का फोटो काफी वायरल हुआ, जिसके बाद अब गिल ने भी उसे जवाब दिया. गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है...

Advertisement
X
भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल और फैन गर्ल.
भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल और फैन गर्ल.

Shubman Gill Fan Girl Proposal: वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाकर तहलका मचाने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार शुभमन गिल अपनी पारी या किसी मैच के लिए नहीं, बल्कि एक लड़की और डेटिंग एप को लेकर ट्रेंडिंग में बने हुए हैं. उन्हें एक लड़की ने प्रपोज किया, जिसे गिल ने स्वीकार भी कर लिया है.

बता दें कि हाल ही में शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 मैच में करियर का पहला शतक भी जमाया था. इसी मैच के दौरान एक फैन गर्ल स्टैंड में एक पोस्टर लेकर आई, जिस पर लिखा था- टिंडर शुभमन गिल से मैच करा दो. 

गिल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया

टिंडर एक डेटिंग एप है, जिसने नागपुर में कई जगह इस फैन गर्ल के पोस्टर का प्रचार कर दिया. इस एप ने अपने प्रचार में लड़की की तस्वीर के साथ लिखा है, 'शुभमन इधर तो देख लो'. इसे शुभमन गिल ने भी अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया. गिल ने फैन गर्ल का फोटो और डेटिंग एप का विज्ञापन दोनों शेयर किए.

शुभमन गिल ने साथ ही वीडियो मैसेज में एक फोटो और भी शेयर की, जिसमें वह टिंडर एप जॉइन किए हुए दिखाई दिए. यानी गिल ने इस फैन गर्ल के लिए टिंडर एप जॉइन कर लिया. अपनी प्रोफाइल में गिल ने लिखा- तेरा हीरो इधर है. दरअसल, गिल ने बताया है कि यह टिंडर एप के लिए किया गया एक विज्ञापन है.

Advertisement

फैन्स ने पूछा- अब सारा का क्या होगा?

शुभमन गिल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'देख तो लिया, अब तुम देखो ठीक से.' बता दें कि गिल की इस पोस्ट पर अर्शदीप सिंह, युवराज सिंह और उमेश यादव ने भी कमेंट्स किए. साथ ही कई यूजर्स ने भी कमेंट्स किए. एक यूजर ने पूछ लिया- अब सारा का क्या होगा? जबकि दूसरे यूजर ने लिखा- सारा को भूल गए क्या?

गिल को कई बार सारा अली के साथ देखा गया

बता दें कि शुभमन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ता रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो और फोटोज भी वायरल हुए हैं, जिसमें शुभमन गिल और सारा अली खान एक साथ नजर आए हैं. हाल ही में एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें गिल और सारा अली खान रेस्टोरेंट में साथ खाना खाते नजर आए थे.

 

Advertisement
Advertisement