अहमदाबाद में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है. पहली पारी में मेहमान टीम ने 480 रन बनाए, जवाब में अब टीम इंडिया की पहली पारी चल रही है. भारत की ओर से शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला है और इस सीरीज़ में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया है.
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल ने अपनी सेंचुरी पूरी की, यह उनके टेस्ट करियर की दूसरी सेंचुरी है. इंदौर टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट में भी मुश्किल में नज़र आई है, ऐसे में भारत की ओर से शुभमन गिल संकटमोचक बने और टीम की नैया को पार लगाया.
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन की कवरेज देखें
अहमदाबाद में गिल का धमाल
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अहमदाबाद टेस्ट को जीतना जरूरी है. ऐसे में अब चमत्कार ही टीम इंडिया को यहां बचा सकता है, ऑस्ट्रेलिया ने पहाड़-सा स्कोर बनाया तो भारत ने भी काउंटर अटैक किया. टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी, उन्होंने 194 बॉल में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके, 1 छक्का निकला.
भारत की ओर से इस सीरीज़ का यह दूसरा ही शतक है, शुभमन गिल से पहले रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में एक सेंचुरी जड़ी थी. यानी इस सीरीज़ में भारत की ओर से दो शतक निकले हैं और दोनों ही ओपनर्स ने जड़े हैं.
1st Test 💯 against Australia! 👏@ShubmanGill carries on his purple patch and brings up a superlative ton! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 11, 2023
Sensational knock by the youngster!
Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/ySyYGsqW06
शुभमन गिल के टेस्ट शतक-
• 110 बनाम बांग्लादेश, 2022
• 103* बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023 (पारी जारी)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में शतक
• उस्मान ख्वाजा- 180, अहमदाबाद
• रोहित शर्मा- 120, नागपुर
• कैमरन ग्रीन- 114, अहमदाबाद
• शुभमन गिल- 103*, अहमदाबाद
केएल राहुल की मुश्किल बढ़ा रहे गिल?
23 साल के शुभमन गिल ने कुछ ही वक्त में अपनी पहचान बना ली है, बतौर ओपनर वह पिछले एक साल में छा गए हैं और उनके बल्ले से कई शतक निकले हैं. कमाल की बात ये है कि शुभमन गिल ने तीनों ही फॉर्मेट में सेंचुरी जमाई है, इनमें वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी भी शामिल है. यही कारण है कि अब वह केएल राहुल के लिए टेंशन बढ़ा रहे हैं.
पहले वनडे, टी-20 में शुभमन गिल को ओपनिंग पर रखा गया और केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट किया गया. अब टेस्ट क्रिकेट में बुरी फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल को टीम से ड्रॉप किया गया और शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में लाया गया. जिसका नतीजा अहमदाबाद टेस्ट मैच में निकला है.
शुभमन गिल के इंटरनेशनल शतक
• 208 बनाम न्यूजीलैंड (वनडे), 2023
• 130 बनाम जिम्बाब्वे (वनडे), 2022
• 126* बनाम न्यूजीलैंड (टी-20), 2023
• 116 बनाम श्रीलंका (वनडे), 2023
• 112 बनाम न्यूजीलैंड (वनडे), 2023
• 110 बनाम बांग्लादेश (टेस्ट), 2022
• 103* बनाम ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट), 2023
क्लिक करें: गिल दा मामला है... शुभमन का एक और शतक, इस रिकॉर्ड में बाबर आजम के बराबर पहुंचे
एक तरफ शुभमन गिल ने पिछले दो साल में लगातार सेंचुरी जड़ी है, जबकि दूसरी ओर केएल राहुल लगातार फ्लॉप हुए हैं. टी-20, वनडे के बाद टेस्ट में भी उनपर तलवार चली है. पहले केएल राहुल से व्हाइट बॉल फॉर्मेट की उप-कप्तानी छिनी गई, बाद में टेस्ट की भी उप-कप्तानी छीन ली गई. केएल राहुल के बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में आखिरी शतक दिसंबर, 2021 में निकला था, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली थी. मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट में केएल राहुल को मौका मिला था, लेकिन वह 20, 17 और 1 रनों की पारी ही खेल पाए.
शुभमन गिल का टेस्ट करियर (26 दिसंबर, 2020 डेब्यू)
15 टेस्ट, 866 रन, 34.64 औसत, 2 शतक
केएल राहुल का टेस्ट रिकॉर्ड (शुभमन गिल के डेब्यू के बाद)
11 टेस्ट, 636 रन, 30.28 औसत, 2 शतक