विराट कोहली India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारत ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा (42) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप की.
भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.
अहमदाबाद टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारत ने अपनी पहली पारी में पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 192 रन पीछे है. विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं. कोहली और जडेजा के बीच 44 रनों की पार्टनरशिप हुई है. भारतीय टीम के लिए अबतक के खेल के आकर्षण का केंद्र शुभमन गिल रहे हैं. गिल ने 128 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की मैच में वापसी कराई है.
India score 101 runs for the loss of one wicket in the final session to end the day on a strong note.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/VJoLfVSeIF pic.twitter.com/t6N5OAntWd
— ICC (@ICC) March 11, 2023
विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 109 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है और पांच चौके लगाए हैं. कोहली की 16 टेस्ट पारियों में यह पहली फिफ्टी है. आखिरी बार उन्होंने जनवरी 2022 में 50 रन का आंकड़ा टच किया था. भारत का स्कोर फिलहाल तीन विकेट पर 271 रन है.
FIFTY & Counting 💥
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
Test half-century number 2️⃣9️⃣ for @imVkohli 😎#TeamIndia 🇮🇳 | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/RjiMa8GAFb
भारतीय टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा है. ओपनर शुभमन गिल 128 रनों की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे. उन्हें नाथन लायन ने LBW आउट किया. फिलहाल, कोहली और जडेजा क्रीज पर हैं.
1️⃣2️⃣8️⃣ Runs
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
2️⃣3️⃣5️⃣ Balls
1️⃣2️⃣ Fours
1️⃣ Six@ShubmanGill scored a magnificent century and put #TeamIndia 🇮🇳 on 🔝 on Day 3 👏👏
Relive his special ton here 📽️👇 #INDvAUS https://t.co/dGhst8kkcX pic.twitter.com/yzx6rXQgfV
विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाल लिया है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी कर ली है. इस समय गिल 127 और कोहली 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 243/2 (77).
अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन टी-ब्रेक के बाद फिर खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. स्टार ओपनर शुभमन गिल (109) और विराट कोहली (4) क्रीज पर हैं. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 203/2 (69).
• उस्मान ख्वाजा- 180, अहमदाबाद
• रोहित शर्मा- 120, नागपुर
• कैमरन ग्रीन- 114, अहमदाबाद
• शुभमन गिल- 100* (पारी जारी है) अहमदाबाद
1st Test 💯 against Australia! 👏@ShubmanGill carries on his purple patch and brings up a superlative ton! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 11, 2023
Sensational knock by the youngster!
Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/ySyYGsqW06
• 110 बनाम बांग्लादेश, 2022
• 100* (पारी जारी है) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
अहमदाबाद टेस्ट में तीसरे दिन का टी-ब्रेक हो गया है. अब तक भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 188 रन बना दिए हैं. शुभमन गिल 103 रन बनाकर नाबाद हैं. विराट कोहली बगैर खाता खोले नाबाद हैं.
गिल का शतक पूरा होते ही उनके पार्टनर चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौट गए. पुजारा ने 121 बॉल पर 42 रन बनाए. उन्हें स्पिनर टॉड मर्फी ने LBW आउट किया. पुजारा और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 248 गेंदों पर 113 रनों की पार्टनरशिप हुई. भारत को यह दूसरा झटका 187 रनों पर लगा.
भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल ने करियर का दूसरा टेस्ट शतक जमा दिया है. यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया है. गिल ने 194 बॉल पर यह शतक लगाया है. गिल का भारत में यह पहला टेस्ट शतक है. गिल ने चेतेश्वर पुजारा (42) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी की. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 182/1.
CENTURY for @ShubmanGill 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
A brilliant 💯 for #TeamIndia opener. His 2nd in Test cricket.#INDvAUS pic.twitter.com/shU2nuWLWo
स्टार ओपनर शुभमन गिल (76) और चेतेश्वर पुजारा (34) ने क्रीज पर पैर जमा लिए हैं. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी होने जा रही है. पहली पारी में भारतीय टीम का स्कोर 51 ओवर में 1 विकेट पर 152 रन हो गया है.
लंच के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 130 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन लंच का ऐलान हो गया है. भारत का स्कोर 129/1 हो गया है, शुभमन गिल 65 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले सेशन में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाया है, लेकिन गिल-पुजारा ने टीम इंडिया को संभाला है. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 351 रन पीछे है.
चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं, दोनों के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. भारत का स्कोर 127/1 है, शुभमन गिल 64 और चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया अभी भी 352 रन पीछे है.
अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया रनों की रफ्तार बढ़ा रही है. ओपनर शुभमन गिल ने यहां अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है, इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर भी 100 के पार चला गया है. भारतीय टीम 29 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना चुकी है. शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं.
अहमदाबाद टेस्ट डुबोएगा टीम इंडिया की लुटिया? श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच ने बदला WTC का गणित
भारतीय टीम को 74 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर कैच आउट हुए. मैथ्यू कुह्नमैन ने उन्हें शिकार बनाया. फिलहाल, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं.
अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में बगैर विकेट गंवाए 50 रनों का स्कोर पर कर लिया है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
अहमदाबाद टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 36 रन से आगे खेलना शुरू किया है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
India start Day 3 on 36/0, trailing by 444 runs.
— ICC (@ICC) March 11, 2023
How many runs will they score today?#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/VJoLfVSeIF pic.twitter.com/gsVdrA80sK
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन.
भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.
That will be Stumps on Day 2⃣ of the Fourth #INDvAUS Test!
— BCCI (@BCCI) March 10, 2023
Another gripping day of Test Cricket as #TeamIndia 🇮🇳 reach 36/0 at the end of day's play!
We will be back with more action tomorrow as an exciting Day 3 awaits!
Scorecard ▶️ https://t.co/8DPghkwsO6…@mastercardindia pic.twitter.com/WZMm7tsN1U
मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम आज तीसरे दिन (11 मार्च) को बगैर विकेट गंवाए 36 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. भारतीय टीम ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 36 रन बनाए थे. रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन पर नाबाद हैं. टीम इंडिया अभी 444 रनों से पीछे है.