पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर अफगानिस्तान टीम को लेकर दिए अपने बयान पर घिर गए हैं. शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले शोएब अख्तर ने कहा कि हिंदुस्तान अफगान टीम को बैटिंग में परिपक्व नहीं कर पाया. यही नहीं शोएब अख्तर ने अफगान टीम पर आरोप लगाया कि अगर अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों के आईडी कार्ड अच्छी तरह चेक किए जाएं तो टीम बैन हो जाएगी. एक वीडियो जारी कर अख्तर ने ये बातें कहीं. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ और यूजर्स ने शोएब अख्तर की इस बात पर कई सवाल खड़े किए.
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कभी पेशावर और रावलपिंडी अफगानिस्तान की टीम का घरेलू मैदान हुआ करता था. हम लोग उनके खिलाड़ियों को ट्रेंड करते थे लेकिन आज वो भारत स्थित दिल्ली और नोएडा चले गए हैं. अब देहरादून उनका घरेलू मैदान बन गया है. भारत ने उन पर काफी निवेश किया है. इतना सब कुछ होने के बाद भी भारत अफगानिस्तान की टीम को बल्लेबाजी में परिपक्व नहीं कर पाया.
साथ ही अख्तर ने कहा कि वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच कोई प्यार नहीं दिख सकता. उन्होंने कहा, 'हमने 30 लाख अफगानों को अपने यहां जगह दी है. हम उन्हें प्यार करते हैं लेकिन मैच के दौरान दोनों के बीच कोई प्यार नहीं हो सकता, क्योंकि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में 2 अंक चाहिए.' शोएब अख्तर के इस बयान पर टि्वटर पर कई यूजर्स ने उनकी तीखी आलोचना की है.
Shoaib Akhtar's message for Afghanistan and their cricket board ahead of clash with Pakistan. pic.twitter.com/cNynasUWbc
— Ashar Jawad (@AsharJawad) June 28, 2019
Shoaib Akhtar, who till last week, was making money by bad mouthing his team & his captain, is now threatening a minnow abt their id cards etc. State of this poisonous clown.. https://t.co/iFiXIqxuOF
— Harsha (@Hramblings) June 28, 2019
Two good days with the bat for Pakistan and Shoaib Akhtar is claiming that Pakistan brings more maturity to batsmanship than Indians. Dude's IQ is lower than Shahid Afridi's batting average. https://t.co/NlfTWuTwcy
— Shubh AggarWall (@shubh_chintak) June 28, 2019
How ridiculous we indian are,we are subscribing the YouTube channel of SHOAIB akhtar and made him 11 million subscriber but we don't subscribe SACHIN YouTube channel. Because SHOAIB akhtar gives only conversial speech. Shame on us. pic.twitter.com/urI2Av6coB
— Pradeep Kumar (@Pradeep25242722) June 28, 2019