पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम ने बुधवार को शतक लगाकर अपनी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दिलाई. साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज शोएब अख्तर को भी अपने बल्लेबाजी से करारा जवाब दिया. बाबर ने अपनी इस पारी को अब तक की सबसे अच्छी पारी बताया.
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने भी मैच के बाद कहा था कि 240 रनों के लक्ष्य को पार कर पाना आसान नहीं था, लेकिन बाबर (101) और हारिस सोहेल (68) ने अपनी शानदार बैटिंग से उसे आसान बना दिया. मैन ऑफ द मैच चुने गए बाबर ने मैच के बाद कहा 'यह मेरी सबसे अच्छी पारी है. मेरा लक्ष्य अंत तक टिके रहना था. शुरुआत में इस विकेट पर दिक्कत हो रही थी. मेरा लक्ष्य लॉकी फर्ग्यूसन को रोकना था, लेकिन मिशेल सेंटनर के आने के बाद हमें विकेट बचा के रखना था. इसके बाद हम तेज गेंदबाजों पर रन बना कर नुकसान की भरपाई करना चाहते थे. इस दौरान लोगों का खूब प्यार मिला.'
इधर, शोएब अख्तर ने ट्विटर पर कहा 'पाकिस्तान अब टाइगर की तरह खेल रहा है. पाकिस्तान हमेशा देर से मोमेंटम पकड़ता है. इन्हें जरा झटका देना पड़ता है, ताकि ये जाग जाएं. इस बार भी ऐसा ही हुआ, जब इन्हें जगाया गया तो ये जाग गए. शोएब ने कहा कि इस बार 1992 वाले वर्ल्ड कप जैसा सबकुछ चल रहा है.
Never corner Pakistan. We become tigers when you do that. Congratulations & well done boys. #PAKvNZ #cwc19 #Pakistan #NewZealand pic.twitter.com/AnKfB8TUre
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 26, 2019
भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की थी. अख्तर ने कहा, 'मैं बाबर आजम से कहना चाहता हूं कि अगर तुम विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हो तो उसकी तरह खेलना भी सीखो. विराट ने काफी मुश्किल हालात में रन बनाए हैं. ' साथ ही शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद को ब्रेनलेस बताया था.
For latest update on mobile SMS