scorecardresearch
 

Shikhar Dhawan IND vs NZ ODI Series: 'किसी को बुरा लगे तब भी...', टीम सेलेक्शन पर शिखर धवन का बड़ा बयान

स्टार ओपनर शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. इसका पहला मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से होना है. इससे पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज जीती है.

Advertisement
X
शिखर धवन और वीवीएस लक्ष्मण. (Getty)
शिखर धवन और वीवीएस लक्ष्मण. (Getty)

Shikhar Dhawan IND vs NZ ODI Series: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है. तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मैच शुक्रवार (25 नवंबर) को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से होना है.

टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी. जबकि अब वनडे सीरीज में ओपनर शिखर धवन कमान संभालते नजर आएंगे. सीरीज से पहले ही धवन ने हुंकार भर दी है. उन्होंने कहा कि वह अब कप्तानी में परिपक्व हो गए हैं. टीम के फेवर में यदि बोल्ड फैसला भी लेना पड़े, तो ले सकता हूं. चाहे किसी को भी बुरा क्यों ना लगे.

पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके धवन

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. इससे पहले भी वह कुछ अवसरों पर भारत की सेकंड कैटेगरी की टीम की अगुवाई कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3-2 से और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज में जीत दर्ज की थी. टीम को उनके कप्तान रहते हुए वेस्टइंडीज से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

'किसी को बुरा लगे, तब भी बोल्ड फैसला लूंगा'

धवन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'आप जितना अधिक खेलते हैं, आप अपने फैसलों को लेकर उतने अधिक आश्वस्त रहते हैं. इससे पहले ऐसे भी मौके आते थे, जबकि मैं किसी गेंदबाज के प्रति सम्मान दिखाते हुए उसे अतिरिक्त ओवर दे देता था, लेकिन अब मैं परिपक्व हो गया हूं और अगर किसी को बुरा भी लगे तब भी मैं वह फैसला करूंगा जिससे टीम को फायदा पहुंचे.'

नेतृत्व कौशल को लेकर आगे बात करते हुए धवन ने कहा कि संतुलन बनाए रखना और खिलाड़ियों का भरोसा जीतना महत्वपूर्ण होता है. वह बमुश्किल ही दबाव महसूस करते हैं और अपने आसपास का माहौल खुशनुमा रखते हैं.

'कप्तान के रूप में संतुलन पैदा करना महत्वपूर्ण'

धवन ने कहा, 'जब आप किसी तार वाले वाद्य यंत्र पर संगीत बजाते हैं तो यदि तार बहुत ढीला है तो उसका स्वर अच्छा नहीं आएगा या यदि तार बहुत कसा गया है तो वह टूट जाएगा. इसलिए यह संतुलन पैदा करने से जुड़ा हुआ है. कप्तान के रूप में संतुलन पैदा करना महत्वपूर्ण होता है.'

उन्होंने कहा, 'आपको यह पता होना चाहिए कि कब तार को कसना है और कब उसे थोड़ा ढीला छोड़ना है. यह समय पर निर्भर करता है. इस स्तर पर मैं यह भी समझ गया हूं कब खिलाड़ियों से कैसी बात करनी है और कितनी बात करनी है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर किसी गेंदबाज की गेंद पर शॉट लगता है तो यह जानना महत्वपूर्ण होता है कि उससे कब बात करनी है. जब माहौल में गर्मी हो तो मैं तब उससे बात नहीं करूंगा. इसकी बजाय मैं उससे बाद में सहजता से बात करूंगा.'

IPL में भी पंजाब टीम की कप्तानी मिली

धवन ने कहा, 'यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर कप्तानी कर रहे हैं. यदि यह आईपीएल है तो अधिकतर खिलाड़ी परिपक्व होते हैं, इसलिए आपको यह सोचना पड़ेगा तार कसना है या नहीं. रणजी ट्रॉफी में कुछ अवसरों पर आपको दृढ़ता दिखानी होती है क्योंकि उस स्तर पर कुछ खिलाड़ी कच्चे घड़े की तरह होते हैं और आपको उन्हें ढालने के लिए दृढ़ बनना पड़ता है. संतुलन बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है.' इस 36 वर्षीय खिलाड़ी को हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स का कप्तान नियुक्त किया गया.

वनडे सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड फुल स्क्वॉड

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

Advertisement

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

• 25 नवंबर पहला वनडे, ऑकलैंड
• 27 नवंबर दूसरा वनडे, हैमिल्टन
• 30 नवंबर तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

 

Advertisement
Advertisement