scorecardresearch
 

S Sreesanth vs Gautam Gambhir: गंभीर से झगड़े के बाद मुश्किलों में श्रीसंत! LLC ले सकता है एक्शन

S Sreesanth vs Gautam Gambhir: 6 दिसंबर को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैप‍िटल्स के बीच मुकाबले में एस. श्रीसंत की गौतम गंभीर से जमकर बहस हुई थी. दोनों की लड़ाई बाद में सोशल मीड‍िया पर भी पहुंच गई थी.

Advertisement
X
एस. श्रीसंत और गौतम गंभीर
एस. श्रीसंत और गौतम गंभीर

S Sreesanth Gautam Gambhir Latest New VIDEO: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में 6 दिसंबर को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैप‍िटल्स के बीच हुआ मुकाबला विवादों से भरपूर रहा था. इसी मैच के दौरान गौतम गंभीर और गुजरात की टीम से खेल रहे पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत में तनातनी हो गई. दोनों की लड़ाई बाद में सोशल मीड‍िया पर भी पहुंच गई. श्रीसंत ने एक के बाद एक कई वीड‍ियो शेयर करके गंभीर पर निशाना साधा था.

श्रीसंत ने किया LLC के नियमों का उल्लंघन

इस मामले में लीग के कम‍िश्नर ने एस. श्रीसंत को लीगल नोटिस थमा दिया था. नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन किया. नोटिस में इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि श्रीसंत से कम्युन‍िकेशन तभी होगा जब वो गौतम गंभीर की आलोचना करने वाले वीडियो को हटाएंगे.

अब श्रीसंत के खिलाफ LLC की तरफ कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है. लीग के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने इस बात की पुष्टि की है. रमन रहेजा ने इंडिया टुडे से कहा, 'हम पहले से ही खिलाड़ियों के अनुबंध संबंधी दायित्वों और लीग की आचार संहिता नीति के अनुसार कार्रवाई की प्रक्रिया में हैं. इसकी शुरुआत घटना के 24 घंटे के भीतर शुरू हो गई.'

श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर की थी बयानबाजी

Advertisement

श्रीसंत ने उस मुकाबले के बाद गंभीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी की थी, जिसे लीजेंड्स लीग क्रिकेट की आचार संहिता एवं कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन माना गया गया. LLC के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक इस लीग में भाग लेने वाला कोई खिलाड़ी मैच ऑफिशियल्स, प्रतिनिधि, कर्मचारी, लीग मालिक, फ्रेंचाइजी ऑनर या लीग में भाग लेने वाले किसी दूसरे खिलाड़ी की सार्वजनिक रूप से आलोचना नहीं कर सकता.

श्रीसंत ने LLC के मैच के बाद एक वीडियो जारी कर कहा था कि गौतम गंभीर का व्यवहार मैच के दौरान ठीक नहीं था. बाद में श्रीसंत ने एक और वीडियो जारी किया और कहा कि गौती मैच के दौरान उन्हें फ‍िक्सर-फ‍िक्सर कह रहे थे. क्रिकेट के मैच के दौरान गौतम गंभीर और श्रीसंत काफी देर तक घूरते रहे. गौतम गंभीर की कप्तानी इंडिया कैप‍िटल्स और पार्थ‍िव पटेल गुजरात जायंट्स की कप्तानी कर रहे थे.

श्रीसंत ने एक और वीडियो भी जारी किया और कहा कि वह वीरेंद्र सहवाग समेत सीन‍ियर्स ख‍िलाड़‍ियों का सम्मान नहीं करते हैं. वो मैच में बार बार उकसा रहे थे, वह बस मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे उनको नहीं कहना चाहिए था. वहीं श्रीसंत ने इसके बाद एक और वीडियो शेयर किया और कहा कि गंभीर ने बार बार चलते LIVE मैच में 'फ‍िक्सर-फ‍िक्सर' कहा.  

Advertisement

श्रीसंत को साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन बैन लगाया गया था. बाद में उनके बैन को सात साल कर दिया गया. श्रीसंत वर्तमान में अभी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं. गंभीर की आईपीएल 2023 के मैच के दौरान व‍िराट कोहली से 1 मई को भी बहस हुई थी. यह मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुआ था. 

ऐसा है श्रीसंत का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

एस. श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए. वहीं गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट में 4154 रन बनाए. वहीं 147 वनडे में 39.68 के एवरेज से 5238 रन बनाए. वहीं 37 टी20 इंटरनेशल में गंभीर ने 27.41 के एवरेज से 932 रन बनाए थे. गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 की व‍िजयी टीम का हिस्सा थे. वहीं श्रीसंत भी इन दोनों ही वर्ल्ड कप में टीम में शामिल रहे 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement