Rohit Sharma Virat Kohli Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद सबसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया.
इसके ठीक बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऐलान कर दिया. इस तरह खिताब जीतने के बाद दो दिग्गजों की जोड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस जीत और संन्यास के बाद इस फाइनल के साथ 10 साल बाद एक अजब संयोग भी जुड़ गया है.
10 साल पहले इस दिग्गज जोड़ी ने भी लिया था संन्यास
दरअसल, इससे पहले भारतीय टीम 10 साल पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. तब उसका मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेला गया था. यह मैच श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता था. यह श्रीलंकाई टीम का पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब रहा था.
तब खिताब जीतने के बाद श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था. यह श्रीलंका टीम के लिए बड़ा झटका था. इसके बाद अगले दिन स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था.

श्रीलंका टीम की रीढ़ रहे थे महेला और संगकारा
जयवर्धने ने टी20 इंटरनेशनल में 55 मुकाबले खेले थे और 1493 रन बनाए. उन्होंने भी 1 शतक और 9 फिफ्टी लगाई थीं. जबकि संगकारा ने 56 टी20 मैचों में 1382 रन बनाए. उन्होंने शतक तो नहीं लगाया, लेकिन 8 फिफ्टी जमाईं. मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले यह दोनों ही दिग्गज अपनी टीम की रीढ़ हुआ करते थे. इनके संन्यास के बाद श्रीलंका टीम लगभग टूट सी गई.
अब 10 साल बाद भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है. चैम्पियन बनने के बाद जयवर्धने और संगकारा की तरह ही कोहली और रोहित ने संन्यास का ऐलान किया है. इन दोनों भी इस शॉर्ट फॉर्मेट (टी20 इंटरनेशनल) से रिटायरमेंट लिया है.
कोहली की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
कुल टी20 मुकाबले: 125
रन बनाए: 4188
औसत: 48.69
स्ट्राइक रेट: 137.04
शतक: 1
फिफ्टी: 38
छक्के: 124
चौके: 369
रोहित का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
कुल टी20 मुकाबले: 159
रन बनाए: 4231
औसत: 32.05
स्ट्राइक रेट: 140.89
शतक: 5
फिफ्टी: 32
छक्के: 205
चौके: 383