Rohit Sharma India vs Sri lanka: भारतीय टीम इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. अनफिट रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई है.
जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी करेंगे. इसको लेकर हिटमैन ने तैयारी शुरू कर दी है. रोहित इन दिनों जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम के अंदर नाचते नजर आ रहे हैं.
रोहित की पोस्ट पर पत्नी रीतिका का कमेंट
ठुमके लगाने के साथ ही रोहित शर्मा कड़ी मेहनत यानी जिम करते भी नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'वही करें, जो आपको मुस्कान दे.' इस पोस्ट पर उनकी पत्नि रीतिका सजदेह ने भी कमेंट किया. उन्होंने दो ब्लैक दिल के साथ फायर की इमोजी शेयर की.
बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी. इसी सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग करते हुए रोहित के बाएं के अंगूठे में चोट लगी थी. इसके चलते वह ओपनिंग करने नहीं उतरे थे. हालांकि रोहित सातवां विकेट के गिरने के बाद मैदान पर उतरे थे. चोट के बावजूद रोहित ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वह आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर मैच नहीं जिता सके थे.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे - 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे - 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे - 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम