ऋषभ पंत ने गुरुवार को गुजरात लायन्स के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में धुआंधार बैटिंग की और 43 बॉल पर 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से शानदार 97 रन बनाए. ऋषभ पंत की इस आतिशी पारी ने क्रिकेट के दिग्गजों को भी अपना मुरीद बना दिया.
पंत ने भी इस पारी के बाद अपनी खुशी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी बहन के साथ एक फोटो अपलोड की,जिसमें कहा गया है कि, आप कैसे अपनी बहन को खुश करते हैं. जब वह मैच के लिए आए और आप भी कुछ अच्छे रनों का स्कोर बनाते हैं.
बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयन्स के बीच हुए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 208 रन बनाए. लेकिन दिल्ली ने पंत की तूफानी पारी की बदौलत 15 गेंदें शेष रहते ही महज 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए.
इस मैच के बाद ऋषभ पंत आईपीएल सीजन 10 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. पंत ने अब तक 20 छक्के लगाए हैं. सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडियों में डेविड वार्नर 23 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं, जबकि रॉबिन उथप्पा 21 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.