scorecardresearch
 

अमला-डि कॉक की बांग्लादेश पर वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत

दक्षिण अफ्रीका बिना किसी नुकसान के सबसे बड़ा लक्ष्य (279 रन) हासिल करने वाली टीम बन गई.

Advertisement
X
अमला, डि कॉक
अमला, डि कॉक

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों के पहले ही मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत हासिल की है. किंबरले वनडे में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278/7 रन बनाए. जवाब में अफ्रीकी टीम ने बिना कोई विकेट खोए 282 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका बिना किसी नुकसान के सबसे बड़ा लक्ष्य (279 रन) पाने वाली टीम बन गई.

द. अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 145 गेंदों में 168 रन, जबकि हाशिम अमला ने 112 गेंदों में 110 रनों की अविजित पारी खेली. अमला और डि कॉक ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. इन दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ एजबेस्टन में 2016 (24 जून) में 255 रनों के टारगेट को बिना किसी नुकसान के हासिल किया था.

Advertisement

बिना विकेट गिरे सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने वाले

1. 279 रन अमला-डि कॉक (द. अफ्रीका) विरुद्ध बांग्लादेश, किंबरले 2017

2. 255 रन एलेक्स हेल्स-जेसन रॉय (इंग्लैंड) विरुद्ध श्रीलंका, एजबेस्टन 2016

3. 236 रन मार्टिन गप्टिल-टी. लाथम (न्यूजीलैंड) विरुद्ध जिंबाब्वे, हरारे 2015

4. 230 रन टी. दिलशान-उपुल थरंगा (श्रीलंका) विरुद्ध इंग्लैंड, कोलंबो 2011

5. 226 रन मो. हफीज-आई. फरहत (पाकिस्तान) विरुद्ध जिंबाब्वे, हरारे 2011

पर.. यह रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए अमला-डि कॉक

लेकिन, अमला और डि कॉक की सलामी जोड़ी एक बड़े रिकॉर्ड से चूक गई. वनडे में पहले विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम हैं. दोनों ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रनों की भागीदारी की थी. इसके बाद ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने इसी साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में 284 रनों की पार्टनरशिप की थी. और अब अमला और डि कॉक ने अटूट 282 रन जोड़े.

Advertisement
Advertisement