विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का 5वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है. आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया थी. यूपी की टीम ने आरसीबी के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा है. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली RCB ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.
वहीं, यूपी को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में यूपी ने 144 रनों का लक्ष्य रखा है. अब आरसीबी की बैटिंग जारी है. इस मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
ऐसे रही यूपी की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत तो संभली रही. लेकिन 5वें ओवर में उसे पहला झटका लगा जब हरलीन देओल अपना विकेट गंवा बैठीं. हरलीन के बल्ले से 11 रन आए. लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिका. 8वें ओवर में यूपी को बैक-टू-बैक दो झटके लगे.
इसके बाद 9वें ओवर में भी यूपी को दो झटके लगे. हालांकि, इसके बाद स्टार ऑसराउंडर दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की और उन्होंने डींड्रा डॉटिन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की.
दीप्ति ने 35 गेंद में नाबाद 45 रनों की पारी खेली. इसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं, डॉटिन ने 37 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए. दोनों के बीच 70 गेंद में 93 रनों की साझेदारी हुई. इसके दम पर यूपी ने आरसीबी के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा.
यूपी वारियर्स महिला (प्लेइंग इलेवन): किरण नवगिरे, मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, डींड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष, राधा यादव, नादीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल.
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
RCB के टॉप पांच बल्लेबाज़- ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, ऋचा घोष और राधा यादव पर नजर होगी. वहीं गेंदबाज़ी में अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दीप्ति को दिखाना होगा दम
यूपी वॉरियर्स के लिए भी पहला मुकाबला निराशाजनक रहा, जिसमें सबसे बड़ा झटका ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का खराब प्रदर्शन था. WPL नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये की सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बनी दीप्ति गुजरात जायंट्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए दिन के मुकाबले में प्रभाव नहीं छोड़ सकीं थीं.