scorecardresearch
 

जडेजा ने किया PM मोदी का शुक्रिया, लिखा- आपके जज्बे से मिलती है प्रेरणा

हाल ही में रवींद्र जडेजा ने एक फोटो डाली थी, जिसमें वह वेस्टइंडीज़ में साइकिल चला रहे थे. तो दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी साइकिल पर सवार होते हुए तस्वीर डाली थी. पीएम मोदी को ये साइकिल डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने तोहफे में दी थी.

Advertisement
X
जडेजा ने किया मोदी का शुक्रिया
जडेजा ने किया मोदी का शुक्रिया

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, 30 जून को टीम इंडिया अपना तीसरा वनडे खेलेगी. इससे पहले भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने एक खास चीज़ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है. जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और पीएम मोदी की एक फोटो डाली है, जिसमें दोनों ही साइकिल पर सवार हैं.

Thanks a lot sir.you inspiring all the indians around the world. Truly Respect you 🙏🏻#greatmen #proudindian #rajputboy

A post shared by Ravindrasinh Jadeja (@royalnavghan) on

 

 

दरअसल, हाल ही में रवींद्र जडेजा ने एक फोटो डाली थी, जिसमें वह वेस्टइंडीज़ में साइकिल चला रहे थे. तो दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी साइकिल पर सवार होते हुए तस्वीर डाली थी. पीएम मोदी को ये साइकिल डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने तोहफे में दी थी.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी तक इस दौरे पर रवींद्र जडेजा ने एक भी मैच नहीं खेला है. जडेजा की इस तस्वीर को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीसीसीआई ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, अर्ली मॉर्निंग राइड “@royalnavghan #TeamIndia #WIvIND #BleedBlue.”

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा घोड़ों की सैर करने के भी बहुत शौकीन हैं और जब वो क्रिकेट से दूर कुछ फुर्सत के पल निकालते हैं, तो वो अपना पूरा समय घोड़ों के साथ ही बिताते हैं. रवींद्र जडेजा क्रिकेट के अलावा घोड़ों के प्रति अपने प्रेम को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement