scorecardresearch
 

अश्विन बोले- प्लेऑफ की तरफ मजबूती से बढ़ रही है किंग्स इलेवन पंजाब

नौ मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के 12वें सीजन में मजबूती से आगे बढ़ रही है. पंजाब ने मंगलवार को अपने घर में राजस्थान रॉयल्स को मात दी.

Advertisement
X
kings XI punjab
kings XI punjab

नौ मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के 12वें सीजन में मजबूती से आगे बढ़ रही है. पंजाब ने मंगलवार को अपने घर में राजस्थान रॉयल्स को मात दी. टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि इस लय को बनाए रखना बेहद जरूरी है. पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से हरा दो अहम अंक हासिल किए थे.

अश्विन ने कहा, 'इस 10 अंकों के आंकड़े तक पहुंचना बेहद जरूरी था. यह इस टूर्नामेंट में इस स्थिति में पहुंचने का सही समय है. इस विकेट पर लक्ष्य का बचाव करना काफी मुश्किल है. विकेट आमतौर पर यहां दूसरी पारी के दौरान और बेहतर होती है. हमें लगा था कि हमने 10-15 रन कम बनाए. मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह ने शुरू के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. हमने जोस बटलर के लिए कुछ रणनीति बनाई थी और उन्होंने उस रणनीति को अच्छे से लागू किया. मुजीब ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने हालांकि कुछ रन खर्च किए.'

Advertisement

अर्शदीप की तारीफ करते हुए अश्विन ने कहा कि वह पंजाब के लिए काफी उपयोगी हैं, क्योंकि वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं और शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को रोक सकते हैं. उन्होंने कहा, 'वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं. एक बाएं हाथ के गेंदबाज के लिए पहले छह ओवरों में गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना बहुत बड़ी बात है. हमें उम्मीद है कि अर्शदीप इस टूर्नामेंट में कुछ अच्छा करेंगे.'

वर्ल्ड कप टीम में नंबर-4 की जंग, आंकड़ों में रायडू से पीछे राहुल, लेकिन यहां मार गए बाजी

अर्शदीप ने चार ओवरों में 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए. अश्विन ने भी दो विकेट लिए. अपने प्रदर्शन के बारे में अश्विन ने कहा, 'अश्विन ने कहा कि मैं अलग-अलग लेंथ, तेजी में परिवर्तन और बल्लेबाज को कटर तथा कैरम गेंद में उलझाने की कोशिश करता हूं. मैंने इन चीजों पर काफी काम किया है.' दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे अपनी टीम के बल्लेबाजी प्रयास से निराश हैं.

रहाणे ने कहा, ‘इस पिच पर 182 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था. हमने अच्छी शुरुआत की. यह सिर्फ दो छक्कों की बात थी.’ रहाणे ने कहा, ‘इस तरह के मैच में आप अधिक आलोचना नहीं कर सकते. हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. इस तरह के मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आप एक साथ काफी विकेट नहीं गंवा सकते.’

Advertisement
Advertisement