scorecardresearch
 

Ind Vs SA 2nd ODI Match Weather: भारत-अफ्रीका दूसरे वनडे में बारिश के कितने आसार? क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Ind Vs SA 2nd ODI Match Weather: टीम इंडिया रविवार को रांची के मैदान में साउथ अफ्रीका के सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज का दूसरा वनडे मैच है, यहां बारिश आने के आसार हैं. टीम इंडिया अगर यह मैच जीत जाती है तो सीरीज़ में बराबरी कर लेगी.

Advertisement
X
शिखर धवन (फोटो: पीटीआई)
शिखर धवन (फोटो: पीटीआई)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को रांची में खेला जाना है. टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है और यहां पर सीरीज में वापसी की पूरी कोशिश करना चाहेगी. लेकिन टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के इस मैच पर बारिश का साया हो सकता है. उत्तर भारत में लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में क्या रांची में भी इसका असर दिखेगा और लखनऊ की तरह ये वाला वनडे भी बारिश की वजह से प्रभावित हो जाएगा. रांची के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, जान लीजिए...

रविवार को रांची के JSCA स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं. यहां मौसम को देखें तो रविवार को 30 डिग्री तक तापमान रह सकता है, साथ ही बादल भी छाए रह सकते हैं.

रांची में करीब 25 फीसदी बारिश के आसार हैं, ऐसे में दिन में बारिश परेशान कर सकती है. हालांकि यह कुछ वक्त के लिए ही है, साथ ही यहां पर 30 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जो बारिश के आसार कम कर सकती हैं. ऐसे में 80 फीसदी चांस है कि पूरा मैच खेला जाएगा. 

क्लिक करें: आज हारे तो बनेगा शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम इंडिया के नाम दर्ज होंगी सबसे ज्यादा हार!

पिच का कैसा है हाल?
रांची के इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है, लेकिन मज़े की बात यह है कि यहां स्पिनर्स भी अपना दम दिखा सकते हैं. ऐसे में मौसम का असर भी देखने को मिलेगा. भारत के रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल यहां देखने को मिल सकता है.

Advertisement

क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
भारत:
शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, तबरेज शम्सी

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने लखनऊ में हुआ पहला वनडे मैच 9 रनों से गंवा दिया था. तब 40 ओवर के मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 250 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन संजू सैमसन के कमाल के बावजूद भारतीय टीम लक्ष्य को पाने में चूक गई थी. टीम इंडिया 3 मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे है. 


 

Advertisement
Advertisement