भारतीय क्रिकेट टीम में इस साल ओपनिंग में काफी बदलाव किए हैं. अब वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने नया एक्सपेरिमेंट करते हुए मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग करवाई है. कुछ इसकी आलोचना कर रहे, तो कुछ इसे सपोर्ट भी कर रहे हैं.
मगर आपको बता दें कि टीम इंडिया में इस तरह का एक्सपेरिमेंट पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 2013 में इसी तरह की एक गजब की 'चाल' चली थी. तब धोनी ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए रोहित शर्मा को ओपनिंग भेजा था.
धोनी की यह चाल कितनी कामयाब रही, ये तो आप समझ ही सकते हैं. रोहित आज दुनिया के मौजूदा बेस्ट ओपनर्स में गिने जाते हैं. इस पूरे वाकये का खुलासा टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया है. फिलहाल भारतीय टीम में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर की जगह बनाने के लिए सूर्यकुमार को ओपनिंग में भेजा है.
पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने किया खुलासा
श्रीधर ने कहा, 'ऐसा ही एक फैसला धोनी ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान लिया था. तब रोहित को ओपनिंग भेजा था. दिनेश कार्तिक ने प्रैक्टिस मैच में शानदार बैटिंग की थी, लेकिन रोहित भी फॉर्म में थे. ऐसे में दोनों को प्लेइंग-11 में जगह देने के लिए टीम मैनेजमेंट, खासकर कप्तान धोनी ने रोहित को ओपनिंग में भेजा था. यह एक बेहद शानदार रणनीति रही थी.'
2013 में भारत ने जीती थी चैम्पियंस ट्रॉफी
बता दें कि 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ही विनर रही थी. तब फाइनल में इंग्लैंड को 5 रनों से शिकस्त दी थी. उस टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस मैच में दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 146 रनों की पारी खेली थी. उनकी यह शानदार फॉर्म देखते हुए धोनी और टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग-11 में जगह देना चाहते थे.
ऐसे में उनके लिए जगह बनाने के कारण रोहित को ओपनिंग में भेजने का फैसला किया था. उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 363 रन भारतीय ओपनर शिखर धवन ने बनाए थे. रोहित शर्मा 177 रन के साथ चौथे नंबर पर रहे थे. दिनेश कार्तिक पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे थे. उन्होंने सिर्फ 82 रन बनाए थे. तब इन तीनों प्लेयर्स ने 5-5 मुकाबले खेले थे.