Priyansh Arya Coach Sanjay Bhardwaj Interview: प्रियांश आर्य... वो क्रिकेटर जिसने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में जब लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए तो उनको सबसे पहले नोटिस किया गया. अब इन्हीं प्रियांश आर्य ने 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में ऐसे बल्लेबाजी की, जिसने यह साबित कर दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं.
महज 39 गेंदों पर उन्होंने IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में शतक आया, जो बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी भी सबसे तेज शतक था. 39 गेंदों पर आया ये चमत्कारिक शतक आईपीएल हिस्ट्री का भी सबसे तेज चौथा शतक (संयुक्त रूप से) रहा. मुकाबले में प्रियांश ने कुल 42 गेंदों पर 103 रन बनाए. इसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 245.33 का रहा.
लेकिन यह शतक आना और 6 गेंदों पर छह छक्के लगना महज एक तुक्का नहीं है. इसके पीछे एक ऐसी कहानी है, जो कई लोगों को पता नहीं होगी. इस सबके पीछे कठिन मेहनत है, शालीनता है और भगवान में विश्वास है.
दरअसल, DPL और IPL की इन दोनों ही पारियों से पहले प्रियांश आर्य दिल्ली से दूर भोपाल पहुंच गए गए थे. उन्होंने भोपाल से भी 20 किलोमीटर दूर क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज के साथ रातापानी टाइगर रिजर्व एरिया में मौजूद क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस की. यहां प्रियांश ने कट और पुल शॉट पर जमकर काम किया. चेन्नई के खिलाफ अपनी पारी में 9 छक्के और और 7 चौके जड़ने वाले प्रियांश की पारियों में यह बात साफ तौर पर नजर आई.
The Curvv Super Striker of the Match between Punjab Kings and Chennai Super KIngs goes to Priyansh Arya. #TATAIPL | #PBKSvCSK | #CurvvSuperStriker | @TataMotors_Cars pic.twitter.com/cEVwyvilMH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
द्रोणाचार्य अवॉर्डी संजय भारद्वाज वही क्रिकेट कोच हैं जिनके निर्देशन में भारत को कई क्रिकेटर मिले हैं. इनमें गौतम गंभीर, जोगिंदर सिंह, उन्मुक्त चंद, अमित मिश्रा, नीतीश राणा शामिल हैं. संजय भारद्वाज ने बताया- मैंने भोपाल से करीब 20 किलोमीटर दूर यह क्रिकेट एकेडमी रातापानी टाइगर रिजर्व एरिया के जंगल में बनाई है, जहां उन्मुक्त चंद, नीतीश राणा और प्रियांश आर्य आते हैं, रुकते हैं और कुछ दिन प्रैक्टिस कर चले जाते हैं. इस बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं हैं.

संजय भारद्वाज ने कहा कि यहां लाल मिट्टी और काली मिट्टी दोनों तरह की पिचें बनाई गई हैं, ताकि हर तरह से खिलाड़ी पिच के लिहाज से तैयार रह सके. वहीं जब तक खिलाड़ी वहां रहते हैं, चाहें कोई भी हों उन्हें फोन भी कुछ समय ही यूज करने को मिलता है. प्रियांश ने IPL और DPL से पहले यहां आए थे और इन सारी चीजों का पालन किया. प्रियांश खुद भी फोन से दूर रहे. यहां करीब एक घंटे के लिए ही फोन दिया जाता है. वह आईपीएल से पहले करीब 1 महीना यहां रहे. इस एकेडमी में इंडोर फैसिलिटी भी और जिम भी है, वहीं यहां का माहौल भी देसी है.
Fastest hundred by an uncapped player 🌟
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
Second-fastest hundred by an Indian player 🔥
Joint-fourth fastest hundred of all time 🔝
Priyansh Arya wrote his name into the history books tonight ✍ 📚#TATAIPL | #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/eHPmkP75Ol
Aajtak.in संग बातचीत में संजय भारद्वाज ने कहा आज (9 अप्रैल) सुबह सात बजे ही प्रियांश का फोन आया वह अपनी इस पारी से खुश दिखा. क्योंकि इससे पहले हुए मुकाबले में वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 0 पर आउट हो गया था. प्रियांश ने इस बातचीत के दौरान अपने गुरु संजय भारद्वाज से कहा- मैंने कुछ नहीं किया है, बल्कि ये सब ऊपर वाला ने करवाया है. संजय भारद्वाज ने कहा कि मैंने उसे यही सिखाया अगर चीजें ऊपर वाले पर छोड़ोगे और मेहनत करोगे तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा. 24 साल के प्रियांश ईश्वर की आस्था में काफी विश्वास रखते हैं.
कोच से किया वादा और वो 6 गेंदों पर 6 छक्के...
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में 31 अगस्त 2024 को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की ओर से खेलते हुए प्रियांश आर्य ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्के मारकर इतिहास रचा था. उन्होंने 12वें ओवर में स्पिनर मनन भारद्वाज की सभी छह गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा, जिससे उनकी टीम ने कुल 308/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. उस मुकाबले में उन्होंने 40 गेंदों में शतक जड़ा और 50 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली.
6️⃣ 𝐒𝐈𝐗𝐄𝐒 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐨𝐯𝐞𝐫 🤩
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024
There’s nothing Priyansh Arya can’t do 🔥#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/lr7YloC58D
दरअसल, इस पारी के पीछे प्रियांश का वो वादा था, जो उन्होंने संजय भारद्वाज संग किया था. कोच संजय ने उनसे कहा था कि अगर तुम (प्रियांश) शतक जड़ोगे तभी मैं भोपाल से दिल्ली आऊंगा. प्रियांश ने शतक जड़ा और फिर संजय भारद्वाज उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे.
10 साल की उम्र में शुरू की कोचिंग
संजय भारद्वाज की दिल्ली में क्रिकेट कोचिंग वर्तमान में केशवपुरम गवर्नमेंट स्कूल में है. वह प्रियांश संग पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं- करीब 10 साल की उम्र में वो हमारे पास आया था. तब से लगातार यहीं से उसने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. प्रियांश मूलत: हरियाणा के फतेहाबाद में मौजूद भूना गांव के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता दोनों ही दिल्ली में सरकारी स्कूल में टीचर हैं. उनके पिता का नाम पवन आर्य है. संजय ने कहा कि प्रियांश के माता-पिता भी खुश हैं, उन्होंने कहा- आपके बच्चे ने अच्छा किया है, उम्मीद है आगे भी अच्छा करेगा.
गंभीर से भी लगातार होती रहती है प्रियांश की बात
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी संजय भारद्वाज के शिष्य रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि गौतम (गंभीर) एकेडमी के खिलाड़ियों को समय-समय पर गाइड करते रहते हैं. प्रियांश को भी जब भी किसी चीज की जरूरत लगती है तो गौतम उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं.
IPL में संजय भारद्वाज के 5 खिलाड़ी
IPL में संजय भारद्वाज की कोचिंग से जुड़े 5 खिलाड़ी हैं. इनमें प्रियांश आर्य (पंजाब किंग्स), नीतीश राणा (राजस्थान रॉयल्स), कुमार कार्तिकेय (राजस्थान रॉयल्स), आर्यन जुयाल (लखनऊ सुपर जायंट्स) , कुलवंत खेजरोलिया (गुजरात टाइटन्स) हैं.
इस कॉपी को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें