Praveen Kumar on Drink and Fight: भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कई बड़े खुलासे किए हैं. मैदान के अंदर और बाहर कई बार लड़ाइयों में उनका नाम अक्सर आया करता था. इसको लेकर भी पीके ने सारे राज खोल दिए हैं. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को झूठा बताया है. पीके ने कहा कि पाकिस्तानी प्लेयर दोस्ती का दिखावा करते हैं.
प्रवीण कुमार से इंटरव्यू में उनके शराब पीने और लड़ाई को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी शराब पीते हैं, लेकिन मुझे बदनाम कर दिया गया. पीके ने नाम तो नहीं बताया, लेकिन बदनाम करने के लिए उन्होंने एक सीनियर प्लेयर को जिम्मेदार बताया.
पाकिस्तानी खिलाड़ी झूठे होते हैं
पीके की कई बार मैदान पर अंपायर, खिलाड़ी और फैन्स से लड़ाई हुई है. इसी पर बात करते हुए जब पूछा गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को तो भारतीय खिलाड़ियों की सारी गाली समझ में आती होगी? और उनके साथ तजुर्बा कैसा रहा?
इसके जवाब में प्रवीण ने कहा, 'उन्हें सारी गाली समझ में आती है. ठीक है, लेकिन वो झूठे हैं. सामने कुछ और हैं, पीठ पीछे कुछ और हैं. दोस्त भी हैं 1-2 हमारे. कामरान अकमल और उनके भाई उमर अकमल. लेकिन झूठे हैं. करेंगे कुछ और दिखावें कुछ.'
पाकिस्तानी खिलाड़ी बॉल टेम्परिंग करते हैं
एक समय पाकिस्तानी गेंदबाजों का बोलबाला होता था. उनकी स्विंग, खासकर रिवर्स स्विंग में उनका कोई तोड़ नहीं होता था. हमने सुना है कि वो बॉल टेम्परिंग (छेड़छाड़) भी करते थे? इस पर पीके ने कहा, 'थोड़ा बहुत तो सभी लोग करते हैं, पर वो (पाकिस्तानी) कुछ ज्यादा ही करते थे.'
प्रवीण ने कहा, 'जो मैंने सुना है. अब तो काफी कैमरे लग गए हैं. पहले के समय में तो बहुत ज्यादा होता था. यह तो जगजाहिर है. बॉल को एकसाइड से खुरच देते हैं. लेकिन उसे (बॉल) चलाना भी आना चाहिए. वो (बॉल से छेड़छाड़) करने के बाद बॉल का यूज करना भी तो आना चाहिए. वो आर्ट कहां से लाओगे. तो सीखना पड़ता है भाई खुद से.'
6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 खेल चुके हैं पीके
बता दें कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर प्रवीण कुमार ने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 27 विकेट लिए और 149 बनाए. जबकि वनडे में 292 रन बनाने के साथ 77 विकेट झटके. टी20 में प्रवीण ने 8 विकेट लिए और 3 पारियों में 7 रन बनाए.
IPL में प्रवीण कुमार ने मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेली है. इस दौरान पीके ने आईपीएल में कुल 119 मैच खेले, जिसमें 90 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही उन्होंने 340 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ वनडे में एक फिफ्टी लगाई है.