Punjab kings vs Delhi Capitals IPL 2024 playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के दूसरे मैच में आज (23 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस दौरान सभी की नजरें 454 दिनों के बाद मैदान पर लौट रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर टिकी होंगी. मुल्लांपुर में यह मुकाबला दोपहर बाद 3.30 बजे से खेला जाएगा. खास बात ये दोनों ही टीमें आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. पंत के सामने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (गब्बर) होंगे.
दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत ने क्रिकेट के लिए अपने जुनून के दम पर समय से पहले रिकवरी कर ली है. उन्हें बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर खेलने की अनुमति मिल गई है और वह कप्तानी का दारोमदार भी संभालेंगे. पंत ने डेविड वॉर्नर से कमान संभाली है, जिनकी कप्तानी में दिल्ली पिछले साल 10 टीमों में नौवें स्थान पर रही थी.
Welcome to Mullanpur, the new home of @PunjabKingsIPL 🏟️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Hear from #PBKS skipper @SDhawan25 who can't wait to get going at the new venue ahead of #PBKSvDC today 😁👌 #TATAIPL pic.twitter.com/cPJ1YL07sY
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 32 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान दोनों ने 16-16 मैच जीते हैं.
दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने मैच से पूर्व कहा ,'पंत ने इस बार आईपीएल से पहले जितनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की है. उतना शायद कभी नहीं किया. वह अपने शरीर को फिर पहले सी लय में देखना चाहता है.’
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 15 महीने कड़ी मेहनत ,जुझारूपन और हिम्मत के साथ रिकवरी को दिए हैं. उनके लौटने से दिल्ली टीम में एक नया जोश लौटा है. अभी यह तय नहीं है कि वह पहले ही मैच से विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं. अगर नहीं करते हैं तो वेस्टइंडीज के शाइ होप या दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
दिल्ली की टीम की ताकत
दिल्ली के पास अच्छे तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके वॉर्नर अच्छा प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना चाहेंगे. वहीं पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, पंत और स्टब्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज दिल्ली के पास है जबकि गेंदबाजी की अगुवाई एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार करेंगे. स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल संभालेंगे.
𝐍𝐨𝐫𝐭𝐡𝐞𝐫𝐧 𝐃𝐞𝐫𝐛𝐲 𝐑𝐨𝐮𝐧𝐝 𝟏 ❤️
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 23, 2024
Kick-starting #IPL2024 with our neighbours in a game that promises 100% Entertainment 🔥#YehHaiNayiDilli #PBKSvDC pic.twitter.com/KdpdAkUHEP
पंजाब की टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में
पंजाब की टीम भी दिल्ली की तरह अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है. वह एक ही बार फाइनल में पहुंची है, जब 2014 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था. इसके बाद 2019 से 2022 तक टीम लगातार चार सीजन में छठे स्थान पर रही और 2023 में आठवें स्थान पर खिसक गई. शिखर धवन के रूप में पंजाब के पास ऐसा कप्तान है, जो भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद अपनी उपयोगिता दिखाना चाहता है.
हरफनमौला सिकंदर रजा, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और ऋषि धवन का फॉर्म अहम होगा. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और नाथन एलिस जिम्मा संभालेंगे.
As the two captains unite, the match spirit ignites. 🔥
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 23, 2024
Sending best wishes to @DelhiCapitals. Let's make this season unforgettable! 🤝#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #PBKSvDC pic.twitter.com/L0oAVvw6LJ
ऐसी हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्किया.
इम्पैक्ट प्लेयर: खलील अहमद या ईशांत शर्मा
ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर: ऋषि धवन/ अथर्व तायडे
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान ), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वस्तिक चिकारा, यश धुल, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स .
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: : शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, रिली रोसोयू, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वत कावेरप्पा, हर्षल पटेल.