पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप-2019 के लिए अपने अंतिम 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. टीम में वहाब रियाज की दो साल बाद वापसी हुई है. 33 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार जून 2017 में वनडे खेला था. 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में खेलेगी.
सोमवार को मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने वहाब की आश्चर्यजनक वापसी की घोषणा की. मोहम्मद आमिर को भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली है. दोनों गेंदबाजों को पिछले महीने घोषित प्रारंभिक टीम में जगह नहीं दी गई थी. आमिर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में रखा गया था, जिसमें पाकिस्तान को 0-4 से पराजय झेलनी पड़ी.
Pakistan finalises make-up of World Cup squadhttps://t.co/I4xFbvC5sF #WeHaveWeWill pic.twitter.com/tTdA8iC6Pj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 20, 2019
इंग्लैंड में खेल रहा था वनडे मैच, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को मिली बेटी की मौत की खबर
चयनकर्ताओं ने हरफनमौला फहीम अशरफ और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान को भी शुरुआती टीम से बाहर कर दिया है. वहाब ने आखिरी वनडे भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला था, जिसमें उन्होंने 87 रन लुटाए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.
आमिर ने पिछले 14 वनडे में सिर्फ 5 विकेट निकाले हैं. वह चेचक से उबर रहे हैं. वहाब और आमिर अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज आबिद अली को बाहर करके आसिफ अली को टीम में शामिल किया है. मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि कप्तान और मुख्य कोच से मशिवरे के बाद टीम चुनी गई है.
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड-
सलामी बल्लेबाज- फखर जमान और इमाम उल हक
मध्य क्रम के बल्लेबाज - आसिफ अली, बाबर आजम, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान, विकेटकीपर) और शोएब मलिक
स्पिनर - इमाद वसीम और शादाब खान
तेज गेंदबाज - हसन अली, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह आफरीदी और वहाब रियाज