Pakistan team in T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की हालत खराब नजर आ रही है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं. अब उनके सामने सुपर-8 में क्वालिफाई करने की चुनौती है.
पाकिस्तान के सामने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. लगता है कि उसे अब 'कुदरत का निजाम' भी नहीं बचा पाएगा. पाकिस्तान को पहले मैच में अमेरिका (USA) ने सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी.
इसके बाद दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ 9 जून को हुआ, जिसमें पाकिस्तान टीम 120 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी और 6 रनों से हार गई. अब पाकिस्तान को सुपर-8 में पहुंचने के लिए 'कुदरत के निजाम' पर निर्भर रहना होगा. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये मामला...
पाकिस्तान टीम के क्वालिफाई का समीकरण
दरअसल, पाकिस्तान टीम को अब ग्रुप स्टेज में अपने आखिरी 2 मुकाबले खेलने हैं. अगला मैच कनाडा के खिलाफ आज (11 जून) न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा. इसके बाद आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को होगा. पाकिस्तान को यह दोनों ही मैच हर हाल में जीतने होंगे.
यदि इन दोनों में से कोई एक भी मुकाबला बारिश से धुलता है या अन्य किसी कारण से रद्द हो जाता है, तो पाकिस्तान का वर्ल्ड कप से पत्ता कट जाएगा. यानी पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी. ऐसी स्थिति में भारतीय टीम और अमेरिका क्वालिफाई कर लेगी.
अमेरिका को अपने दोनों मुकाबले हारने होंगे
साथ ही पाकिस्तान टीम को अपने दोनों मुकाबले जीतने के साथ ही दुआ करना होगी की अमेरिका और कनाडा अपने बाकी मुकाबले हार जाए. यदि अमेरिका एक भी मैच जीतती है, तो वो सुपर-8 में एंट्री कर लेगी और पाकिस्तान पूरी तरह से बाहर हो जाएगा. अमेरिका के अगले दोनों मैच भारत और आयरलैंड के खिलाफ हैं.
अब अमेरिका और पाकिस्तान के सभी मुकाबलों में बारिश नहीं आनी चाहिए. यदि इन दोनों ही टीमों के मुकाबलों में बारिश आती है और कोई एक भी मैच रद्द होता है, तो पाकिस्तान का पत्ता कट जाएगा. उस स्थिति में अमेरिकी टीम क्वालिफाई कर सकती है. यदि कनाडा को क्वालिफाई करना है, तो अपने अगले दोनों मैचों में भारत और पाकिस्तान को हराना होगा. यह उसके लिए नामुमकिन सा है.
'कुदरत का निजाम' ही करा सकता है बाहर
हालांकि इस बार 'कुदरत का निजाम' पाकिस्तान के खिलाफ जाता हुआ दिख रहा है. दरअसल, 11 और 12 जून को न्यूयॉर्क में बारिश की आशंका है. जबकि 11 जून को पाकिस्तान vs कनाडा और 12 जून को भारत Vs अमेरिका मैच है. यदि कोई एक भी मैच बारिश से धुलता है, तो पाकिस्तान का पत्ता कट जाएगा. ऐसे में 'कुदरत का निजाम' ही पाकिस्तान को बाहर करा सकता है.
कहां से आया क्रिकेट में 'कुदरत का निजाम'?
दरअसल, यह 'कुदरत का निजाम' सबसे पहले पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक ने कहा था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज के दौरान यह बयान दिया था. सकलैन का यह बयान पाकिस्तान की हार के बाद आया था.
वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के हाथों साउथ अफ्रीका की करारी हार हुई थी. इसकी दुआ भी पाकिस्तानी कर रहे थे. अफ्रीकी टीम की हार के बाद ही पाकिस्तान को मौका मिला और उसने बांग्लादेश को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था. इसके बाद ही 'कुदरत का निजाम' शब्द ट्रेंड होने लगा.