Harbhajan singh vs Graeme smith, Pakistan Vs South Africa, DRS controversy: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 27 अक्टूबर को चेन्नई में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच नंबर 26 खेला गया. इस मैच को रोमांचक अंदाज में अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट से जीता. इस दौरान इस मैच में अंपायरिग के कुड निर्णयों पर खूब तकरार देखने को मिली.
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी टीम का अंपायरिंग के विवादित निर्णयों के कारण समर्थन किया. इस पर उनकी ग्रीम स्मिथ से सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई.
हरभजन सिंह ने बताया है कि कैसे शुक्रवार को चेन्नई में दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को एक करीबी एलबीडब्ल्यू कॉल के लिए नॉट आउट दिया गया.
आखिर हुआ क्या तो पहले वो समझ लीजिए. 46वें ओवर की आखिरी गेंद पाकिस्तानी तेज गेंदबाद हारिस रऊफ, अफ्रीकी बल्लेबाज शम्सी को फेंक रहे थे. इस दौरान एलबीडब्लू की अपील हुई. अंपायर ने इस निर्णय को नहीं माना तो बाबर आजम ने इस पर DRS ले लिया, पर बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद का इम्पैक्ट विकेट की लाइन में था और गेंद लेग स्टम्प को हिट कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद इसे अंपायर ने आउट नहीं दिया.
बॉल-ट्रैकिंग में विकेट हिट करते हुए अंपायर कॉल दिखाई गई. यानी निर्णय अंपायर को लेना था. तब पाकिस्तान मैच जीतने से महज एक विकेट की दूरी पर थी. लेकिन, अंततः उसे एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
इसी पर हरभजन सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा कि ,इस बार जहां पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं मौजूदा वर्ल्ड कप कप में भारत के साथ भी ऐसा हो सकता है.
अपने यूट्यूब चैनल पर भज्जी ने कहा, "यह भारत के साथ भी हो सकता है, कल्पना कीजिए कि भारत फाइनल में है और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं, भारत को जीतने के लिए एक विकेट की जरूरत है, जबकि प्रतिद्वंद्वी को दो रनों की जरूरत है, गेंद पैड पर लगती है और बल्लेबाज दो रन लेते हैं."
भज्जी ने आगे कहा, "ऑन-फील्ड अंपायर इसे नॉट आउट देता, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया और इससे पता चलता है कि गेंद स्टंप्स से टकरा रही है, लेकिन यह अंपायर का फैसला है. यहां यही पाकिस्तान के साथ हुआ, लेकिन यह भारत या ऑस्ट्रेलिया के साथ भी हो सकता है."
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
भज्जी बोले, शम्सी को आउट दिया जाना चाहिए था
हरभजन ने दावा किया कि शम्सी को आउट दिया जाना चाहिए था, क्योंकि बॉल-ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद स्टंप्स से टकरा रही थी. उन्होंने कहा कि इस फैसले के कारण पाकिस्तान को मैच गंवाना पड़ा.
ग्रीम स्मिथ Vs हरभजन सिंह में हुई तकरार
हालांकि, हरभजन सिंह का ट्वीट कई लोगों को पसंद नहीं आया. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने तुरंत इस ट्वीट पर उत्तर दिया. स्मिथ ने इसका जवाब रस्सी वैन डर डुसेन के विकेट की ओर इशारा करते हुए दिया, जब उन्हें उसामा मीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका द्वारा DRS लेने के बाद यह दिखाया गया कि यह अंपायर की कॉल थी, जिसके कारण वान डेर डुसेन को आउट दिया गया.
पर इस पर हरभजन सिंह ने कहा कि, उनके अनुसार इसे नॉट आउट दिया जाना चाहिए था. वरना रासी आसानी से मैच जिता देते. बाद में आईसीसी (ICC) ने भी इस पर माफी मांग ली.
He was not out according to me .. but tech was there to give him out as umpire gave him out.. otherwise umpire would hv looked bad for wrong decision.. they saved the umpire there not the player who could have won the game easily for SA https://t.co/8aZXAWjaZR pic.twitter.com/FMZCZ5MTY2
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2023
ICC ने कहा कि बॉल ट्रैकिंग का पहला ग्राफिक गलती से दिखाया गया था, जिसमें बॉल स्टम्प को मिस कर रही थी. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच में रस्सी वैन डर डुसेन के एलबीडब्ल्यू रिव्यू के दौरान गलती से एक अधूरा ग्राफिक डिस्प्ले हो गया. सही विवरण के साथ पूरा ग्राफिक फिर से दिखाया गया.'
बेकार नियमों ने इंग्लैंड को 2019 में वर्ल्ड चैम्पियन बनाया: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने इस वीडियो में आगे कहा, कहा कि कुछ क्रिकेट नियमों का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कैसे सुपर ओवर टाई में समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट के धार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल जीता. उन्होंने कहा कि ऐसे नियम के कारण न्यूजीलैंड फाइनल हारने का हकदार नहीं थी. और दोनों टीमों को ट्रॉफी साझा करनी चाहिए थी.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सपोर्ट में किए थे कई ट्ववीट
हरभजन सिंह 'खराब अंपायरिंग' पर भड़क उठे. उन्हें एक के बाद कई ट्ववीट किए. भज्जी ने ICC को टैग करते हुए लिखा- खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा. इस नियम को बदलना चाहिए, अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो आउट है, अंपायर ने आउट दिया या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वरना तकनीक का क्या फायदा?
हरभजन सिंह की इस दौरान सोशल मीडिया पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ से भी खूब तनातनी हो गई. हरभजन सिंह अंपायर के दिए फैसले को मानने को तैयार नहीं थे.
भज्जी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज कौन जीता कौन हारा, मेरे लिए यह कोई मायने नहीं रखता कि कौन खेल रहा है या फिर, पर नियम ठीक नहीं है....कल को ये हमारे साथ (भारत) के साथ हो सकता है.. इनकी (अंपायर) गलती के कारण हम फाइनल हार गए तो? फिर क्या होगा?
Two calls went against team Pakistan. Wide and LBW. Looks like South Africa got some Luck with solid game this World Cup… #PAKvSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 27, 2023
पठान ने भी उठाए सवाल
वहीं इरफान पठान ने भी दक्षिण अफ्रीका और साउथ अफ्रीका के मैच में दो निर्णयों पर सवाल उठाया. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा. 2 चीजें टीम पाकिस्तान के खिलाफ गईं, वाइड और एलबीडब्ल्यू, ऐसा लगता है कि इस वर्ल्ड कप में सॉलिग गेम की वजह से दक्षिण अफ्रीका को कुछ किस्मत मिली है.