Bad umpiring in Pakistan vs South Africa World cup 2023 Match: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार चार मैच हार गई. चेन्नई में 27 अक्टूबर को थ्रिलर मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से पटखनी दी.इस मुकाबले में पराजय के बाद बाबर आजम एंड कंपनी की की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है. उसे अब दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
वहीं इस अहम मुकाबले में DRS को लेकर भी विवाद सामने आया. दरअसल, बाबर बिग्रेड 46वें ओवर में मैच को अपनी झोली में डाल सकती थी. इस ओवर में हारिस रऊफ की एक गेंद तबरेज शम्सी के पैड पर जा टकराई. इसके बाद पाकिस्तान ने आउट की अपील की पर अंपायर ने अपनी उंगली नहीं उठाई. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने DRS लेने का फैसला किया. बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद का इम्पैक्ट विकेट की लाइन में था. वहीं एक वाइड बॉल दिए जाने पर बवाल मचा हुआ है.
गेंद लेग स्टम्प से टकरा रही थी, पर अंपायर्स कॉल होने के कारण शम्सी बच गए. इसके बाद हारिस बीच मैदान में ही सिर पकड़कर बैठ गए थे. अब इसी नियम को लेकर अब बवाल हो रहा है. हरभजन सिंह ने कई ट्वीट कर इस बारे में सवाल खड़े कर दिए हैं;
वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का भी इस बारे में रिएक्शन आया. बाबर से पूछा गया कि क्या उनकी टीम को डीआरएस कॉल का वजह का खामियाजा भुगतना पड़ा? इस पर उन्होंने टेक्नोलॉजी को दोष देने से इनकार कर दिया. बाबर ने मैच के बाद कहा, “डीआरएस आपके पक्ष में भी जा सकता है और विपक्ष में भी, यह खेल का अभिन्न अंग है, कुछ फैसले हमारे पक्ष में रहे जबकि कुछ हमारे खिलाफ गए.''.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज

बाबर ने कहा, "हम वर्ल्ड कप के बाकी बचे मैचों को अच्छे से खेलने की कोशिश करेंगे और देखेंगे कि आखिर में हम कहां पहुंचते हैं." पाकिस्तान 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज ने 4 विकेट लिए थे.
बाबर आजम पाकिस्तान के बल्लेबाज पर क्यों भड़के?
बाबर ने चेन्नई के चेपॉक मैदान पर जीत 20 रन पीछे रहने के लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया. बाबर ने कहा, " हमने अच्छा संघर्ष किया लेकिन हम 10-15 रन पीछे रह गए. मुझे लगता है कि जिस तरह से तेज गेंदबाज़ों ने गेंदबाज़ी की, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दुर्भाग्य से नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा."
हरभजन सिंह भी DRS के फैसले पर भड़के, पाकिस्तान को किया सपोर्ट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में वर्ल्ड कप की क्रिकेट कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने भी 'खराब अंपायरिंग' पर भड़क उठे. उन्हें एक के बाद कई ट्ववीट किए.
भज्जी ने ICC को टैग करते हुए लिखा- खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा. इस नियम को बदलना चाहिए, अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो आउट है, अंपायर ने आउट दिया या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वरना टेक्नोलॉजी का क्या फायदा?
हरभजन सिंह की इस दौरान सोशल मीडिया पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ से भी खूब तनातनी हो गई. हरभजन सिंह अंपायर के दिए फैसले को मानने को तैयार नहीं थे.

भज्जी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज कौन जीता कौन हारा, मेरे लिए यह कोई मायने नहीं रखता कि कौन खेल रहा है या फिर, पर नियम ठीक नहीं है....कल को ये हमारे साथ (भारत) के साथ हो सकता है.. इनकी (अंपायर) गलती के कारण हम फाइनल हार गए तो? फिर क्या होगा? हालांकि भज्जी ने रस्सी वैन डर डुसेन के आउट दिए जाने के तरीके पर भी हरभजन ने स्मिथ से कहा कि उनके अनुसार वो आउट नहीं थे. हालांकि, बाद में इस निर्णय पर आईसीसी ने भी माफी मांग ली.
ICC ने कहा कि बॉल ट्रैकिंग का पहला ग्राफिक गलती से दिखाया गया, जिसमें बॉल स्टम्प को मिस कर रही थी. आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, 'साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच में रस्सी वैन डर डुसेन के एलबीडब्ल्यू रिव्यू के दौरान गलती से एक अधूरा ग्राफिक डिस्प्ले हो गया. सही डिटेल के साथ पूरा ग्राफिक फिर से दिखाया गया.'
Two calls went against team Pakistan. Wide and LBW. Looks like South Africa got some Luck with solid game this World Cup… #PAKvSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 27, 2023
पठान भी अंपायरिंग पर हुए नाराज
वहीं इरफान पठान ने भी दक्षिण अफ्रीका और साउथ अफ्रीका के मैच में दो निर्णयों पर सवाल उठाया. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा. 2 चीजें टीम पाकिस्तान के खिलाफ गईं, वाइड और एलबीडब्ल्यू, ऐसा लगता है कि इस वर्ल्ड कप में सॉलिग गेम की वजह से दक्षिण अफ्रीका को कुछ किस्मत मिली है.